• img-fluid

    दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को अज्ञात लोगों ने जलाया

  • November 02, 2024

    • एक घायल की इंदौर अस्पताल में मौत हो गई थी-माकड़ोन निवासी परिवार कार से उज्जैन आ रहा था-पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

    उज्जैन। 29 अक्टूबर को माकड़ोन का परिवार इंदौर से कार में सवार होकर लौट रहा था। टोल नाके के समीप उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई थी। इस दौरान परिवार के लोग घायल हो गए थे जिन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक घायल युवक की वहां मौत हो गई थी। इधर घटना के दूसरे दिन अज्ञात व्यक्ति ने मौके पर पड़ी कार को आग लगाकर जला दिया। पुलिस मामले में जाँच कर रही है।


    नानाखेड़ा थानाप्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि माकड़ोन के समीप कपेली निवासी हमीद खान, उसका पुत्र शकील, वकील और भानजा सादिक सहित बहू कार से इंदौर से उज्जैन आ रहे थे। इंदौर रोड टोल नाके पर यथार्थ पेट्रोल पंप के पास उज्जैन की ओर से जा रही तेज गति कार डिवाईडर फांदते हुए सामने से आ रही कार में घुसी। दुर्घटना में हमीद और उसके परिवार के लोग घायल हो गए जिन्हें इंदौर के अस्पताल ले जाया गया। इंदौर में एक घायल सादिक पिता याकूब खान की मौत हो गई थी। टक्कर मारने वाली कार में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई थी और वे वाहन लेकर फरार हो गए थे। हमीद की दुर्घटनाग्रस्त कार वहीं पर पड़ी हुई थी। अगले दिन 30 अक्टूबर की रात अज्ञात लोगों ने उनकी कार को आग लगाकर जला दिया जिसे पूरी कार जलकर खाक हो गई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस आग लगाने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं कार को टक्कर मारने वाली कार के चालक को भी पुलिस तलाश कर रही है।

    Share:

    चरक अस्पताल में जिला चिकित्सालय शिफ्ट कर दिया लेकिन पीने का पानी तक नहीं

    Sat Nov 2 , 2024
    6 मंजिला भवन में सिर्फ दो आर ओ वॉटर मशीन, वह भी तीसरी मंजिल पर-डॉक्टर्स और स्टाफ भी घर से ला रहे बोतल उज्जैन। चरक अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में भर्ती मरीज और उनके परिजन रोजाना बाहर से पानी की बोतल खरीद कर ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved