विदेश

नाइजीरिया में अज्ञात व्‍यक्‍ति ने हमलाकर 13 लोगों को मौत के घाट उतारा


अबुजा । नाइजीरिया के उत्तर-मध्य स्टेट बेनुए में एक अज्ञात बंदूकधारी के हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्टेट पुलिस प्रवक्ता कैथरीन अनेने ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात हमलावर ने एडिक्वी जिले के आपा स्थानीय इलाके में घुस कर स्थानीय लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा, “इस घटना के बाद पुलिस की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है और वहां से शवों को बरामद किया गया है।” उन्होंने कहा कि हमले करने के कारण का अभी पता नहीं लग सका है और पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अज्ञात हमलावर ने कई घरों में भी आग लगा दी जिसके बाद से कई लोग लापता भी हैं।

वहीं, अन्‍य अफ्रीकी देश सूडान में जारी भारी वर्षा के प्रकोप के कारण देशभर में अबतक 21 लोगों की मौत हो गयी और करीब 16 लोग घायल हो चुके हैं। सूडान के राष्ट्रीय परिषद की तरफ से प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन हुई बारिश से अबतक 4,726 मकान क्षत्रिग्रस्त हो चुके है और करीब 4,628 मकानों को भी नुकसान पंहुचा हैं।

परिषद ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान खारर्तूम स्टेट के पश्चिमी नील इलाके और गदरफ, कासाला, कोर्डोफन और नाहर अल नील स्टेट में हुआ हैं। उन्होंने इसके अलावा अल नील इलाके और पानी के स्रोतों के नजदीक रहने वाले लोगों से वर्षा के मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि सूडान में हर वर्ष जून और अक्टूबर के दौरान भारी वर्षा के कारण बाढ़ के भीषण हालात उत्पन हो जाते है।जौरा अब गृह एवं जेल विभाग के नये अपर मुख्य सचिव होंगे।

Share:

Next Post

ब्राजील में कोरोना से बना हुआ है हाहाकार, अब तक 101,752 मौतें हुई

Tue Aug 11 , 2020
ब्राजीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 703 मरीजों की मौत के बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 101,752 हो गयी है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 22,048 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब इससे […]