img-fluid

UP : एटीएम ने उगले 200 की जगह 500 के नोट, पांच लाख निकाल ले गए लोग, पुलिस कर रही तलाश

January 10, 2025

शाहजहांपुर. शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के खुटार क्षेत्र में 15 दिन पहले एक एटीएम (ATM) से 200 (200 rupee) के स्थान पर पांच सौ रुपये (500 rupee notes ) के नोट निकलने लगे। जानकारी हुई तो रुपये निकालने की होड़ लग गई। तमाम लोगों ने पांच लाख रुपये (five lakh rupees) निकाल लिए। मामले की जानकारी होने के बाद एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के मैनेजर ने 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब रुपये निकालने वालों की तलाश की जा रही है।

फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला बजरिया मौलवी बदन खां निवासी अभय सिंह यादव ने बताया कि वह सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड में ब्रांच मैनेजर हैं। उनकी कंपनी अलग-अलग बैंकों से रुपये लेकर एटीएम में रिफलिंग का काम करती है।


सिंधौली के गांव सुहेली निवासी अतुल कुमार सिंह और लखीमपुर के थाना पसगवां के गांव गोविंदापुर निवासी आशीष पांडे उनके अधीन काम करते हैं। 23 दिसंबर को तिकुनिया चौराहे पर लगे इंडिया नंबर वन के एटीएम में अतुल और आशीष ने रिफलिंग के दौरान दो सौ रुपये की ट्रे में 500 के पांच लाख रुपये धोखे से रख दिए थे।

दूसरी रिफलिंग के दौरान हुई जानकारी
इसके बाद अलग-अलग ग्राहकों ने एटीएम से 4,98,500 रुपये निकाल लिए। इसकी जानकारी अतुल और आशीष को एटीएम में 27 दिसंबर को दूसरी रिफलिंग के दौरान हुई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना फर्रुखाबाद स्थित ऑफिस के अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्होंने एटीएम कंपनी से ग्राहकों की जानकारी निकलवाई है, जिससे निकाले गए रुपयों की रिकवरी की जा सके। पुलिस ने अतुल, आशीष के अलावा रुपये निकालने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एटीएम से रुपये निकाले जाने के बाद पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। आठ जनवरी को तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। रुपये निकालने वालों की कोई सूची नहीं मिली है, जिसे बैंक से लिया जाएगा। सूची के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • महाकुंभ : गौतम अडानी रोज 1 लाख श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटेंगे, 2500 लोग बनाएंगे!

    Fri Jan 10 , 2025
    नई दिल्ली. प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh Mela 2025) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और ये 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाला अडानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved