img-fluid

यूपी के आईएएस अफसर को जाल में फंसाया, अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करती थी महिला

August 05, 2021

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस (IPS) का अश्लील वीडियो वायरल (viral) होने के बाद अब एक आईएएस अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शिक्षा विभाग (education Department) में विशेष सचिव स्तर के एक अफसर का है. जिसमें एक महिला से चैट के दौरान बनाया गया उनका अश्लील वीडियो सामने आया है. इस संबंध में लखनऊ साइबर सेल (Lucknow Cyber Cell) ने छानबीन शुरू कर दी है.

यह मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है. दरअसल, आईएएस अधिकारी का वायरल वीडियो इसी साल मार्च से पहले का बताया जा रहा है. अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाया गया है. पहले महिला ने अधिकारी को जाल में फंसा कर उसका वीडियो बनाया और इसके बाद वह अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगी.


अब यह अश्लील वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पीड़ित आईएएस अधिकारी ने मामले की शिकायत लखनऊ पुलिस के साइबर सेल में की. शिकायत मिलते ही लखनऊ साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है. अभी आरोपी महिला पुलिस के हाथ नहीं आई है.

Share:

  • चलती रहनी चाहिए संवाद की साइकिल

    Thu Aug 5 , 2021
    – सियाराम पांडेय ‘शांत’ मौजूदा दौर संवाद का है। समस्याओं का आगमन जीवन की नियति है। समस्याएं कहीं भी कभी भी आ सकती हैं। समस्याएं भी पूतना और शूर्पणखा जैसी ही होती हैं, विवेक-बुद्धि से ही उनका समाधान या निवारण किया जा सकता है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सतत सीमा विस्तार के आकांक्षी चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved