लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Aggarwal) को लखनऊ पुलिस (lucknow police) ने शुक्रवार को हिरासत (custody) में ले लिया. यह आरोप सपा की तरफ से लगाया गया है. इस मामले को लेकर पार्टी की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट भी किया गया है. हालांकि, लखनऊ पुलिस का अभी इस मामले पर बयान नहीं आया है.
सपा ने पूरे मामले में लखनऊ पुलिस को भी घेरा
सपा की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि पार्टी के व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से ले गई है. वह उच्च रक्तचाप के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं. अगर मनीष जगन या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस की होगी.
समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल जी को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है।
श्री जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं एवं उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं।
यदि मनीष जगन जी या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।@LkoCp…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2025
इस पोस्ट में सपा ने लखनऊ पुलिस और पुलिस कमिश्नर के एक्स अकाउंट को भी टैग किया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अन्य विपक्षी दल भी एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा पूरे मामले को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है. सोशल मीडिया के जरिए सपा कार्यकर्ता भी अपना विरोध जता रहे हैं और आंदोलन की धमकी दे रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved