• img-fluid

    UP : नगर आयुक्त का बयान, शहर में लाखों रुपये से बने शौचालयों में लटक रहे ताले

  • December 22, 2021

    नई दिल्ली ।  यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur of UP) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन (Dream Project Swachh Bharat Mission) को पूरा करने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा शहर (City)में लाखों की कीमत से जगह जगह पर सार्वजनिक शौचालयों (toilets)का निर्माण कराया गया है।शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बनाए गए ये सार्वजनिक शौचालय बिल्कुल स्वच्छ नहीं हैं। नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा शहर में बनाए गए ज्यादातर शौचालयों में ताले लटक रहे हैं और जो खुले हैं उनकी हालत यह है कि उन में गंदगी का साम्राज्य (Empire) है।दरवाजे टूटे हुए हैं, पानी का टैंक तो रखा है लेकिन शौचालय (toilets) की टोटियों में पानी नहीं है।शौचालयों में पानी की फिटिंग तो है लेकिन टोटियां गायब हैं।महानगर में बनाए गए अधिकतर शौचालयों और महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालयों में ना तो दरवाजे हैं और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है। जबकि एक पिंक शौचालय बनाने पर लगभग 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। अब ऐसे में महानगर के अंदर करोड़ों रुपए से बने यह शौचालय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन की योजना को पलीता लगा रहे हैं।


    नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कही ये बात

    नगर निगम शाहजहांपुर (Municipal Corporation Shahjahanpur) के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि जो शौचालय बने हैं वह प्राइवेट एजेंसियों को चलाने के लिए दिए गए हैं और वह अपने हिसाब से इनको चलाते हैं। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि समय-समय पर सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण होता है।अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे पूरा किया जाता है।उन्होंने कहा कि अगर शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं है, या ताले पड़े हैं तो इसकी जांच कराकर इन समस्याओं को दूर किया जाएगा।

    Share:

    Winter : इन 9 बीमारियों से रहें दूर, पहुंचा देती है सीधा अस्पताल

    Wed Dec 22 , 2021
    ठंड का मौसम पूरे चरम पर है और लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं । लेकिन ये मत भूल जाइए कि सर्दी में कुछ बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा होता है । इसमें से कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं, जो आपको सीधा अस्पताल पहुंचा सकती है ।  आइए जानते हैं कि Winters में किन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved