img-fluid

Update: कुन्नूर हेलिकॉप्‍टर क्रेश दुर्घटना में 4 शब बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

December 08, 2021

कन्नूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। चार शव बरामद किए गए हैं. जानें इस हादसे जुड़े अहम अपडेट्स…

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कुन्नूर में क्रैश हुए सेना के हेलिकॉप्टर में सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ही नहीं मौजूद थे, बल्कि उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। अभी किन-किन लोगों को हादसे के बाद बचाया गया है, सेना ने इस बारे में साफ नहीं किया है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



सेना का ये हेलिकॉप्टर कहां हुआ क्रैश?
सीडीएस को ले जा रहा सेना का यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पूरा इलाका काफी जंगल वाला है। वहीं, जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

कहां से हेलिकॉप्टर ने भरी थी उड़ान?
एक लेक्चर सीरीज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ऊटी वेलिंगटन गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे। सीडीएस सुलूर से कुन्नूर आ रहे थे। उन्हें यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने थी।

हादसे की वजह अभी साफ नहीं
वहीं, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। जब वीवीआईपी हेलिकॉप्टर में होते हैं, उस समय हेलिकॉप्टर को उड़ाने के नियम काफी अलग होते हैं। कहा जा रहा है कि सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में आने वाले समय में हादसे की वजह पता चल सकेगी।

Share:

  • रूद्रसागर के समीप रहने वाले बदमाश का आज सुबह मकान तोड़ा, पुलिस भी खड़ी रही

    Wed Dec 8 , 2021
    महाकाल थाना पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ की कार्रवाई-17 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं गुंडे पर उज्जैन। आज सुबह महाकाल पुलिस ने नगर निगम की गैंग के साथ रूद्रसागर इंटरप्रिटिशन सेंटर के सामने रहने वाले गुंडे के दो मंजिला मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जिसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved