विदेश

US : कैलिफोर्निया के सैन डिएगो काउंटी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया (California) के सैन डिएगो काउंटी (San Diego County) में ब्लैक बीच के तट पर एक नाव पलटने (boat capsize) से आठ लोगों की मौत (Eight people died) हो गई। अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई। यह घटना रविवार को करीब 11:30 बजे हुई।

मौके पर मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार एक व्यक्ति ने 911 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची। पहले बचावकर्मियों को उच्च ज्वार के कारण समुद्र तट तक पहुंचने में मुश्किल हो रही थी। बाद वहां पहुंचने के लिए घुटने से कमर तक गहरे पानी से गुजरना पड़ा।


लाइफगार्ड्स ने शुरू में केवल सात शव निकाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट ने कहा, अमेरिकी सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा के वायु और समुद्री संचालन की सहायता से लाइफगार्डों ने एक और शव को खोजने में कामयाबी हासिल की। शवों को सैन डिएगो काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। विभाग के अनुसार अग्नि-बचाव विभाग, सैन डिएगो पुलिस विभाग, अमेरिकी सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा और अमेरिकी तट रक्षक सहित कई एजेंसियां बचाव कार्यो के लिए मौके पर पहुंची।

Share:

Next Post

क्‍या पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा घिरीं स्वाति मालीवाल? पूर्व पति बोले- कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने रविवार को हैरान करने वाले दावे किये। नवीन जयहिंद ने कहा कि स्वाति ने उनसे कभी नहीं कहा कि उनके पिता ने उनका ‘यौन उत्पीड़न’ किया था। पूर्व आप नेता ने शनिवार को स्वाति मालीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे […]