img-fluid

US : बाइडन ने जाते-जाते किया बड़ा एलान, दो पूर्व राष्ट्रपतियों के नाम पर रखा जाएगा अमेरिकी विमानवाहक पोतों का नाम

January 14, 2025

वाशिंगटन । अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण (oath) लेते ही जो बाइडन (Joe Biden) का राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को घोषणा की कि दो नए परमाणु ऊर्जा (New Nuclear Energy) से चलने वाले विमानवाहक पोतों का नाम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के नाम पर रखा जाएगा। बता दें कि 1993 से 2001 तक बिल क्लिंटन 42वें अमेरिकी राष्ट्रपति थे। इसके बाद जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2001 से 2009 तक राष्ट्रपति पद संभाला था।

बाइडन ने की घोषणा
मामले में जो बाइडन ने बताया कि यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश को इस बारे में बताया तो वे दोनों बहुत विनम्र थे। दोनों को यह अच्छी तरह से समझ में आता है कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें अपने सैनिकों की सुरक्षा और परिवारों के लिए चिंता करने की जिम्मेदारी होती है।


जानकारी के अनुसार दोनों विमानवाहक पोतों का निर्माण आने वाले वर्षों में शुरू होगा। ये पोत यूएसएस विलियम जे क्लिंटन (सीवीएन 82) और यूएसएस जॉर्ज डब्ल्यू बुश (सीवीएन 83) कहलाएंगे। बाइडन ने कहा कि जब ये पोत बनकर तैयार होंगे, तो ये अमेरिका की सबसे ताकतवर और पेशेवर नौसेना का हिस्सा बनेंगे।

रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन का बयान
साथ ही इस मामले में रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि विमानवाहक पोत नौसेना की मुख्य ताकत होते हैं और ये पोत अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इन पोतों का नाम उन नेताओं के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अमेरिका की सेवा में समर्पण और दृढ़ता दिखाई। ये दोनों पोत अमेरिकी नौसेना के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और आने वाली पीढ़ियों को देश की सेवा में प्रेरित करेंगे।

Share:

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने PM मोदी की डिग्री को लेकर सूचना आयोग के आदेश को दी HC में चुनौती

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को कहा कि आरटीआई (RTI) का उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष की जिज्ञासा को संतुष्ट करना नहीं है। डीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की डिग्री के बारे में जानकारी के खुलासे करने को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) के आदेश को दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved