विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की मोरक्को इस्रायल के साथ संबंधों को सामान्य करने पर सहमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि मोरक्को इस्रायल के साथ संबंधों को सामान्य करने पर सहमत हो गया। वहीं इस साल मोरक्को चौथा अरब देश बन गया जो अब्राहम समझौते में शामिल हुआ है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि आज एक और ऐतिहासिक सफलता….. हमारे दो महान मित्र देश इस्राइल और मोरक्को साम्राज्य पूर्ण राजनयिक संबंधों के लिए सहमत हुए हैं।  मध्य पूर्व में शांति के लिए एक बड़ी सफलता। साथ ही ट्रंप ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने पश्चिमी सहारा क्षेत्र पर मोरक्को की संप्रभुता को मान्यता देने वाली एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के बाद इस्रायल के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया आई। ट्रंप की घोषणा के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस शांति में विश्वास करता था साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को भी धन्यवाद दिया। वहीं मोरक्को के राजा मोहम्मद ने एक बयान में कहा कि मोरक्को निकट भविष्य में संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तीन कदम उठाएगा और साथ ही उन्होंने पश्चिमी सहारा पर मोरक्को की संप्रभुता को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया।

Share:

Next Post

आज अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित करेंगे PM मोदी

Fri Dec 11 , 2020
नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम 4 बजकर 30 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित करेंगे. साथ ही कहा कि वनवासी सांस्कृतिक केंद्र की ओर से महाकवि सुब्रमण्यम […]