जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

health tips: वजन को कम करनें में मददगार होगा कैला, ऐसें करें सेवन

जब बात आती है वजन कम करने की तो तो उसमें 2 चीजें सबसे महत्‍वपूर्ण होती हैं- डाइट और वर्कआउट फाइबर और अहम पोषक तत्वों से भरपूर बैलेंस्ड डाइट वजन घटाने के साथ ही सही वेट को बनाए रखने में भी मदद करता है और इसलिए अपनी हेल्दी डाइट में केले को अवश्य शामिल करना चाहिए. पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन सी से भरपूर केला आपको इंस्टेंट एनर्जी देता है इसलिए ज्यादातर लोग सुबह के ब्रेकफास्ट में केला खाना पसंद करते हैं।

केले में कैलोरीज होती हैं कम
इसमें कोई शक नहीं कि केला कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर होता है और इसलिए बहुत से लोग इसे वजन बढ़ाने वाला फ्रूट मानते हैं. लेकिन सच ये है कि केले में गुड कार्ब्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है लेकिन कैलोरीज की मात्रा कम होती है जिस वजह से केला खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है । इससे वजन घटाने में मदद मिलती है और वजन को मेंटेन करने में भी मदद मिलती है।

फाइबर से भरपूर होता है केला
रिसर्च की मानें तो हाई फाइबर इनटेक और लो बॉडी वेट के लिए एक अहम लिंक है. इसका कारण ये है कि फाइबर ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है। साथ ही फाइबर से भरपूर भोजन करने से पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे व्यक्ति कम भोजन करता है और कम कैलोरी का सेवन करता है। साथ ही केला खाने से मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया भी तेज होती है जो फैट बर्न करने में भी मदद करता है।



ऐसे करें केलेे का सेवन
– रोजाना 1 केले से अधिक का सेवन न करें।

– केला खाने का सबसे सही समय वर्कआउट से पहले या वर्कआउट के बाद है। इससे स्टैमिना बढ़ता है और आप बेहतर तरीके से वर्कआउट कर पाते हैं।

– केले में पोटैशियम होता है जो पेट फूलने और शरीर में वॉटर रिटेंशन की समस्या को दूर करता है। वॉटर रिटेंशन की वजह से भी वजन बढ़ता है जिसे दूर करने में मदद करता है केला ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या संक्रमण की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह अवश्‍य लें ।

Share:

Next Post

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: शक्तिकांत दास

Fri Feb 5 , 2021
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में रेपो रेट अभी भी फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसलों की घोषणा की। साथ ही शक्तिकांत दास […]