img-fluid

US : भारत-पाक संघर्ष रोकने का ट्रंप ने फिर लिया श्रेय, अब आठ विमानों को मार गिराने का किया दावा

November 06, 2025

न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मई में जो शांति बनी, वह उनकी सख्त चेतावनी के बाद संभव हुई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर वे आपसी लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेगा। ट्रंप ने मियामी में ‘अमेरिका बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते की प्रक्रिया में था। तभी मैंने अखबार में पढ़ा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया है, सात विमान गिराए जा चुके हैं, आठवां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।कुल मिलाकर आठ विमानों को मार गिराया गया। तब मैंने कहा, अगर तुम लोग युद्ध कर रहे हो, तो मैं तुमसे कोई व्यापार नहीं करूंगा।’

यह सब टैरिफ की वजह से हुआ- ट्रंप
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने कहा, तुम दोनों परमाणु शक्ति वाले देश हो। अगर तुम युद्ध करते रहे, तो अमेरिका कोई सौदा नहीं करेगा। अगले ही दिन मुझे फोन आया कि दोनों देशों ने शांति कर ली है। मैंने कहा, बहुत अच्छा, अब व्यापार कीजिए।’ ट्रंप ने इस दौरान मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह सब टैरिफ की वजह से हुआ। अगर टैरिफ न होते, तो यह कभी नहीं होता।’


60वीं बार भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का लिया श्रेय
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उन्होंने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरी और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि किसी तीसरे पक्ष ने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई। भारत का कहना है कि सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी भी बाहरी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए चलाया गया। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। चार दिन तक सीमा-पार ड्रोन और मिसाइल कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई।

अमेरिका ताकत के जरिए शांति ला रहा है- ट्रंप
इस दौरान अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ‘कोसोवो-सेर्बिया, कांगो-रवांडा, इस्राइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, आर्मेनिया-अजरबैजान और कंबोडिया-थाईलैंड’ के बीच भी पुराने युद्ध खत्म कराए। उन्होंने कहा, ‘कुछ युद्ध 32 साल से चल रहे थे, कुछ 38 साल से। मैंने इनमें से कई झगड़े एक घंटे में सुलझा दिए, वो भी संयुक्त राष्ट्र की कोई मदद लिए बिना।’ ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका ताकत के जरिए शांति ला रहा है। अब कोई देश हमसे उलझना नहीं चाहता।’ उन्होंने चीन, जापान और मलयेशिया के साथ हुए हालिया व्यापारिक समझौतों का भी जिक्र किया और कहा कि ये सभी के लिए फायदेमंद आर्थिक सौदे हैं।

Share:

  • भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा ये मुस्लिम देश, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PAK में मचाई थी तबाही

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्ली। दक्षिण एशिया (South Asia) के सबसे घातक हथियारों में शुमार ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos cruise missile) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) में खूब तबाही मचाई थी। मई में भारतीय वायुसेना ने इस सुपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया, जिससे दुश्मन की हवाई क्षमता ध्वस्त हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved