• img-fluid

    उत्तराखंड: गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से 1 शख्स की मौत, महिला लापता और कई लोग घायल

  • June 01, 2024

    देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक महिला (Women) लापता हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri Highway) पर पहाड़ी (hill) से गिरे पत्थरों (stones) की चपेट में आने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोपहर 12.20 बजे हुई इस घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के चार मजदूरों सहित कुल बारह अन्य लोग भी घायल हो गए.



    न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हर्षिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स, ऋषिकेश लाया गया.

    अधिकारियों ने बताया कि मौके पर ही मरने वाले की पहचान जिले के भटवारी इलाके के सैंज गांव के निवासी अखिल सिंह (18) के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि लापता महिला मजदूर की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है.

    सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान और आपदा प्रबंधन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि सड़क के निचले हिस्से में दीवार निर्माण में लगा बीआरओ का एक ट्रक इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया.

    उन्होंने बताया कि पत्थर गिरने से एक जेसीबी मशीन, एक पानी का टैंकर, एक निजी बोलेरो वाहन, एक मारुति 800 कार और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इलाके में अभी भी पहाड़ियों से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से अपने वाहन हटाने के लिए कहा गया है. घायलों में चार मजदूर और दो परिवारों के सात सदस्यों के अलावा एक अन्य शामिल है.

    अधिकारियों ने बताया कि एक परिवार देहरादून जिले के कालसी का था, जिसके सदस्यों की पहचान सुभाष वॉनियाल (40), उनकी पत्नी बीना (38) और उनके बेटे दिव्यांशु (18) और हिमांशु (16) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के दूसरे परिवार के सदस्यों की पहचान मीरा (35) और उनकी बेटियों विशाखा और राधा के रूप में की गई है.

    Share:

    लोकसभा चुनाव प्रचार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी रहा बड़ा रोल, 66 दिन में किए 137 कार्यक्रम

    Sat Jun 1 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातों चरणों में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने भी पार्टी के लिए खूब पसीना बहाया। पाठक ने सातों चरणों में 137 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैलियों में उन्होंने मंच साझा ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved