
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना (Corona) महामारी की वजह से सावन (Savan) माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra) को रद्द (Canceled) करने का निर्णय लिया है ।
उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड यात्रा के रद्द किए जाने पर डीजीपी ने कहा कि सरकार का लिखित आदेश पुलिस विभाग के पास नहीं आया। हम कावड़ यात्रा नहीं होगी इसी संभावना को देखते हुए तैयारियां कर रहे हैं। हमने देख लिया है कि राज्य में किन बॉर्डरों से लोग आते हैं। वहां हमारी पुलिस तैनात रहेगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved