• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर में 2024 तक वंदे भारत ट्रेन होगी : अश्विनी वैष्णव

  • March 25, 2023


    श्रीनगर । केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) 2024 तक (By 2024) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) होगी (Will be), क्योंकि जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक (Jammu-Srinagar Rail Link) इस साल के अंत तक (By the End of This Year) खुल जाएगा (Will Open) । बारामूला जिले में एक आधिकारिक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के अलावा दो और गंतव्यों को जल्द ही रेलवे से जोड़ा जाएगा।


    मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में रेल लिंक साल के अंत तक बेहतर हो जाएगा। टेलीफोन कनेक्टिविटी, डबल लाइन, सेब व्यापार, सीमेंट और फार्मास्युटिकल व्यापार और पार्सल सेवाओं को साल के अंत तक रेल लिंक के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में चिनाब नदी पर बने रेलवे पुल पर एक छोटी ट्रेन चलाने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

    लगभग 1,400 करोड़ रुपए की लागत से बना यह पुल हाल के इतिहास में भारत में किसी भी रेलवे परियोजना के सामने आने वाली सबसे बड़ी सिविल इंजीनियरिंग चुनौती है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। 359 मीटर की ऊंचाई पर बना 1.315 किलोमीटर लंबा पुल पूरे एफिल टॉवर (330 मीटर लंबा) और उसके नीचे लगभग 10 मंजिला ऊंची इमारत में फिट हो सकता है।

    Share:

    पंजाबी सिंगर संदीप बरार से पूछताछ कर सकती है NIA, जानिए वजह

    Sat Mar 25 , 2023
    नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर संदीप बरार (Sandeep Brar पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जल्द शिकंजा कस सकता है. एनआईए को बरार के लिंक के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बरार (Goldie Brar) के साथ होने के सुराग मिले हैं. इससे पहले भी एक बार एनआईए ने संदीप बरार को समन भेजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved