img-fluid

शुक्र देव इस दिन करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 5 राशि वालों को होगा तगड़ा लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

March 30, 2022

नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शुक्र को धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य, विलासिता वैवाहिक जीवन का कारक माना गया है. जब कभी भी शुक्र (Venus) का राशि परिवर्तन होता है तो इसका असर सभी राशियों पर होता है. शुक्र 31 मार्च, 2022 को राशि परिवर्तन करेगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन मकर से कुंभ(Capricorn to Aquarius) में होगा. शुक्र इस स्थिति में 27 अप्रैल तक रहने वाला है. फिर मीन राशि (Pisces) में प्रवेश करेंगे. ऐसे में जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष (Aries):
शुक्र का यह गोचर आर्थिक दृष्टि से लाभकारी है. गोचर के दौरान कई स्रोत से धन लाभ होगा. व्यापार में आर्थिक लाभ का संकेत है. इसके साथ ही पार्टनरशिप के काम में धन लाभ होगा. प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा.

वृषभ (Taurus):
काम में नीरसता बनी रहेगी. लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. बिजनेस में आर्थिक नुकसान(economic loss) झेलना पड़ सकता है. नौकरी में असुरक्षा महसूस कर सकते हैं. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. हालांकि घर-परिवार में वातावरण शांत रहेगा.


मिथुन (Gemini):
शुक्र का गोचर शुभ और लाभकारी साबित होगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में जबरदस्त सफलता (Success) मिलेगी. कार्य स्थल पर किए गए कार्यों की सराहना होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है. जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में लाभ मिलेगा.

कर्क (Cancer):
शुक्र के इस गोचर की अवधि में दैनिक कमाई में इजाफा होगा. साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट से आर्थिक लाभ का संकेत है. हालांकि निवेश से जुड़े कार्यों में आर्थिक लाभ होगा.

सिंह (Leo):
व्यापार में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. बिजनेस में विस्तार होगा. साथ ही बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे. नौकरी को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती है. मित्रों और परिवार के सदस्यों से आर्थिक लाभ मिल सकता है. लाइफ पार्टनर से संबंध मधुर होंगे.

कन्या (Virgo):
नौकरी और करियर के लिए शुक्र का गोचर लाभदायक साबित होगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. हालांकि कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रु परेशान कर सकते हैं. नौकरी की तलाश करने वालों को शुभ समाचार मिलेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह गोचर लाभकारी साबित होगा.

तुला (Libra):
गोचर के दौरान करियर में प्रगति होगी. निजी व्यापार में आर्थिक वृद्धि होगी. व्यापार में तरक्की का योग बनेगा. दैनिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में अतिरिक्त पदभार मिल सकता है. संभव है सैलरी में भी वृद्धि हो जाए.

वृश्चिक (Scorpio):
यह गोचर लाभकारी साबित होगा. व्यापार में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. गोचर की अवधि में मकान और वाहन की खरीद सकते सकते हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियां बरकरार रहोगी. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

धनु (Sagittarius):
नौकरीपेशा वालों को कार्यों में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा अवसर प्राप्त होगा. सरकारी नौकरी वालों को नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार में धीमी गति से प्रगति होगी. हालांकि व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. परिवार में भाई-बहनों से संबंध मधुर होंगे.

मकर (Capricorn):
व्यापारियों के लिए शुक्र का यह गोचर अत्यंत लाभकारी साबित होगा. बिजनेस में अटका हुआ धन मिलेगा. साथ ही व्यापार में नई डील्स करने में कामयाब होंगे. नौकरीपेशा वाले जातकों को आय में वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं. शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी.

कुंभ (Aquarius):
शुक्र के इस गोचर से नौकरी में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहय़ोग मिलेगा. कम मेहनत में ही बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. गोचर के दौरान व्यापार में जबरदस्त आर्थिक वृद्धि की संभावना है. कुल मिलाकर यह गोचर आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है.

मीन (Pisces):
शुक्र को गोचर से खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होगी. खर्चों में वृद्धि होने के कारण मानसिक तनाव हो सकता है. गोचर के दौरान धन की हानि भी हो सकती है. गोचर के दौरान खर्च पर नियंत्रण रखें. नौकरी में जगह बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

  • जल्‍द लागू हो सकती है MP में ग्रामीण परिवहन नीति

    Wed Mar 30 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)ने हाल ही में पचमढ़ी चिंतन बैठक के दूसरे दिन विशेष-सत्र में विभागों द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम ने चौहान (shivraj singh chouhan) ने अगले माह ग्रामीण परिवहन नीति लाने की भी बात कही। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved