img-fluid

इस दुनिया को छोड़ गए दिग्गज अभिनेता असरानी… मौत के बाद नहीं चाहते थे तामझाम

October 21, 2025

मुंबई। दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी (Veteran Actor Govardhan Asrani) का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि लंबी बीमारी के बाद वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वह मुंबई के आरोग्या निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) में भर्ती थे और सांताक्रूज के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें उनके परिवार वाले शामिल थे। निधन से पहले असरानी ने अपना आखिरी पोस्ट किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोगों को दिवाली की बधाई दी थी। असरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था हैप्पी दिवाली।


  • एक रिपोर्ट के मुताबिक असरानी के मैनेजर ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार शाम को शास्त्री नगर, सैंटाक्रूज में हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि असरानी काफी समय से बीमार थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि असरानी अपनी मौत के बाद बहुत ताम-झाम नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि डेथ के बाद वह इसकी न्यूज भी शेयर न करे। यही वजह है कि परिवार ने उनका अंतिम संस्कार भी चुपचाप कर दिया।

    असरानी ने अपने लंबे करियर के दौरान कई सौ फिल्मों में काम किया और कॉमिक टाइमिंग्स व अपनी यूनिक स्टाइल से ऑडियंस का दिल जीत लिया। शोले में उनके रोल जेलर से लेकर हेरा फेरी, चुपके चुपके, आ अब लौट चलें जैसी फ़िल्मों तक, उनकी एक्टिंग आने वाले कई दशकों तक याद रखी जाएगी।

    Share:

  • पर्थ टेस्ट में DLS मेथड से टीम इंडिया को नुकसान, आकाश चोपड़ा ने की नियम में सुधार की मांग

    Tue Oct 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) के अलावा तमाम प्रोफेशनल टूर्नामेंट्स(Professional tournaments) में बारिश से बाधित(disrupted by rain) मैच में नतीजे तक पहुंचने के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न मेथड (DLS Method) का इस्तेमाल होता है। अकसर इस मेथड पर सवाल उठते हैं। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भी यही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved