जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

‘तम्मा तम्मा लोगे’ गाने में कॉल गल्र्स पर पैसा उड़ाते हुए भाजपा अध्यक्ष का वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर। भाजपा संगठन एक अनुशासित और संयमित संगठन है जहां पर कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति अनुशासन में रहने के आचरण की शिक्षा दी जाती है । कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत जीवन भी हो उसमें भी इनकी जीवन की कार्यप्रणाली पर संगठन पूर्ण रूप से नजर रखता है। परंतु कभी-कभी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा इस संयम और अनुशासन को तोड़कर विभिन्न प्रकार की असंयमित हरकतें की जाती हैं जिसके चलते संगठन हमेशा विवादों में आ जाते है। ये वाक्या भाजपा संगठन के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष द्वारा हुआ है जिसने भी यह वीडियो देखा वह इसे वायरल करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहा है, जिसमें की भाजपा के मुख्य संगठन के अध्यक्ष द्वारा शादी समारोह में लगातार एक कॉलगर्ल पर पैसे उड़ाते दिख रहे हैं।



शादी समारोह का है वीडियो
वीडियो में साफ तौर पर संगठन के अध्यक्ष नाचती हुई युवतियों पर पैसा लुटाते दिखाई दे रहे हैं यूं तो वीडियो शादी समारोह का है। वीडियो में युवतियां नाचती हुई दिख रही है। गोल घेरे में युवकों के मध्य युवतियों पर अध्यक्ष पैसै लुटाकर लुफ्त उठाते दिख रहे हैं। और जिस प्रकार से शादी समारोह में ऐसे आयोजन होते हैं वहां पर नगर अध्यक्ष द्वारा उपस्थित होकर इस प्रकार से पैसे उड़ाना और उसी के समानांतर संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत होकर अपने आप को निष्ठा वादी वह अनुशासित बताना दोनों बातें समझ से परे हो जाती हैं, वायरल वीडियो लगातार चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

नियुक्ति और चुनाव भी रहा विवादों में
वीडियो में नाच रहे नेताजी का शुरू से ही विवादों से चोली दामन का साथ रहा है जब इनकी नियुक्ति संगठन में हुई तब भी पैसे देकर नियुक्ति करने के आरोप उन पर लगे थे इसके अलावा जब चुनाव की बारी आई उस वक्त भी पैसे देकर टिकट लेने के आरोप इन पर लग चुके हैं अब देखना यह आवश्यक होगा कि हर वक्त संगठन द्वारा अनुशासन की जो दुहाई दी जाती है उसके तहत इस भाजपा अध्यक्ष पर क्या कार्यवाही की जाएगी!!!

Share:

Next Post

दूसरे दिन गोवर्धन सागर की मुहिम रूकी..क्या वीडी मार्केट की 52 दुकानें टूटेंगी

Thu Nov 17 , 2022
व्यापारी समिति ने कोर्ट के कागज प्रस्तुत किए-कुल 36 हेक्टेयर का था गोवर्धन सागर जिसमें से 24 हेक्टेयर ही बचा है-12 हेक्टेयर पर है अतिक्रमण उज्जैन। शहर के मध्य स्थित गोवर्धन सागर की करोड़ों रुपए की जमीन थी। जिसे मौका मिला उसने कब्जा कर लिया। कल पहले दिन अंकपात क्षेत्र के अतिक्रमण हटाए तो रिवाज […]