img-fluid

एंटफिन से पेटीएम की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे विजय शेखर शर्मा

August 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म (Digital Payment Platform) पेटीएम की पेरेंट कंपनी (Paytm’s parent company) वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेंगे। इस सौदे के बाद उनकी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ कर 19.42 फीसदी हो जाएगी।


पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि विजय शेखर शर्मा अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस सौदे की वैल्यू करीब 62.8 करोड़ डॉलर है। अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा। शर्मा को हस्तांतरित की जाने वाली हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि वन 97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम ब्रांड के तहत ही काम करती है। इस सौदे के बाद विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी। वो एक बार फिर सबसे बड़े शेयर होल्डर बन जाएंगे। इस सौदे की खबर के बाद पेटीएम के शेयर में आज शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 11 फीसदी का उछाल आया है।

Share:

  • RBI की एमपीसी बैठक आज से, रेपो रेट स्थिर रखने की उम्मीद

    Tue Aug 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee – MPC) की दो दिवसीय बैठक (Two-day meeting) मंगलवार, 8 अगस्त से शुरू होगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली वाली छह सदस्यीय एमपीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved