खेल

IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat Kohli, बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टी-20 (T-20) अंतरराष्ट्रीय से कप्तानी छोड़ने का एलान करके सबको चौंका दिया। 16 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह इस साल सुंयुक्त अरब अमीरात (united arab emirates) और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद इस प्रारूप से भारत की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने यह निर्णय वर्कलोड को देखते हुए लिया है। 32 वर्षीय विराट का कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं।

विराट छोड़ सकते हैं आरसीबी की कप्तानी
अभी विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़े की चर्चा ठंडी नहीं हुई थी ऐसे में उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एक समय के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की भी कप्तानी छोड़ देंगे और बल्लेबाज के तौर पर अपनी आईपीएल टीम (IPL Teem) के लिए खेलेंगे।  


बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया बयान
एक चैनल से बात करते हुए विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, जहां तक कोहली द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने की बात है तो उनके रिकॉर्ड को देखकर मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मसला है, वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं मैं तीनों प्रारूपों की बात कर कर रहा हूं, इसलिए आप एक कप्तान को इस बात से जज नहीं कर सकते कि उसने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। कोच ने आगे कहा, उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि बतौर कप्तान उन्होंने देश के लिए क्या किया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आईपीएल की बात है तो वह एक समय बात आरसीबी की भी कप्तानी छोड़े देंगे।

कोच ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने को बताया सही निर्णय
विराट कोहली द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़े जाने को राजकुमार शर्मा ने सही फैसला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान किसे बनाया जाता है, नया कप्तान नई रणनीतियां और नए आइडिया लाएगा। उनके मुताबिक, जैसे धोनी ने किया विराट वैसी ही भूमिका निभाना पसंद करेंगे और वह नए कप्तान की मदद करेंगे। उन्होंने कहा, विराट अब अधिक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ टी-20 विश्व कप जीतना चाहेंगे और टी-20 कप्तानी को उच्च स्तर पर छोड़ना पसंद करेंगे। उनका यह सूझबूझ वाला फैसला है इस बारे में उन्होंने मुझसे भी बात की थी।

Share:

Next Post

पसीने की बदबू पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आजमाए ये आसान उपाय

Sat Sep 18 , 2021
; शरीर की दुर्गन्ध आप को सबके सामने शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके तन की बदबू बहुत तीव्र होती है और उस कारन उन्हें काफी परेशानी भी होती है। डॉक्‍टर्स कहते हैं कि पसीने से शरीर में फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है। यूं तो पसीना पूरी तरह गंधरहित […]