खेल

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए पूरे हुए दस साल, ऐसा रहा अब तक का सफर

 

नई दिल्ली । भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है. एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में है. ये पहला डब्ल्यूटीसी (WTC) है और टीम इंडिया (Team India) इसके फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. इस टेस्ट के बीच आज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बहुत ही खास दिन है. विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए पूरे दस साल हो गए हैं, यानी एक दशक. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 जून 2011 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. ये टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ था और टीम इंडिया ने ये मैच जीता भी था. तो आज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में दस साल पूरे करने के मौके पर हम आपको उनकी 10 कहानियां बताएंगे, हो सकता है कि इसमें से कुछ आपने सुनी हों और कुछ न सुनी हों. 


  1. कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं 
    विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अभी तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. हालांकि उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर 19 का विश्व कप जीता था, जिसके बाद उनका चयन टीम इंडिया में हुआ, लेकिन वे सीनियर टीम इंडिया को एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल टीम इंडिया जीते और विराट कोहली इस सूखे को पूरा करे. 
  2. सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी 
    भारत न्यूजीलैंड मैच में टॉस के लिए उतरते ही कप्तान विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तान हो गए हैं. इससे पहले ये कीर्तिमान पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था. महेंद्र सिंह धोनी ने कुल मिलाकर 60 टेस्ट मैचों में  कप्तानी की थी, ये विराट कोहली का बतौर कप्तान 61वां मैच है. इस तरह से एमएस धोनी अब पीछे छूट गए हैं. 
  3. एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं 
    विराट कोहली आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, उसी तरह से वे अब तक आईपीएल की ट्रॉफी भी नहीं जीत पाए हैं. वे कई बार इस ट्रॉफी के करीब तक पहुंचे, लेकिन आखिर में नाकामी ही मिली. इसे भी विराट कोहली की नाकामी माना जाता है. वे लगातार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा चार बार आईपीएल जीत चुके हैं. 
  4. लगातार एक ही टीम से आईपीएल 
    विराट कोहली आईपीएल के अकेले खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में शुरू से लेकर अब तक एक ही टीम से खेल रहे हैं. साल 2008 में उन्हें आरसीबी ने लिया था, तब से वे और आरसीबी एक दूसरे के पर्याय बने हुए हैं. संभावना कम ही है कि वे अब आईपीएल में किसी दूसरी टीम से खेलें.
  5. पहले टेस्ट में कितने रन
    विराट कोहली पहली बार जब टेस्ट खेलने उतरे थे, तब टीम के कप्तान एमएस धोनी थे. विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और चार ही रन बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में भी 15 ही रन बना सके. इस तरह से उनका प्रदर्शन तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम ने जीत हासिल की. इसके बाद विराट कोहली अपनी गलतियों से सीखते रहे और आज इस खास मुकाम पर हैं. 
  6. सबसे आखिर में टेस्ट डेब्यू
    विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत पहले ही डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अपना पहला वन डे मैच साल 2008 में खेला था, इसके बाद साल 2010 में टी20 डेब्यू किया और सबसे आखिर में साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे विराट कोहली आज टीम इंडिया के कप्तान हैं. 
  7. सबसे ज्यादा शतकों में तीसरे नंबर पर 
    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. उन्होंने 100 शतक लगाए हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं और तीसरे नंबर पर विराट कोहली. वे अभी तक 70 शतक लगा चुके हैं. इसमें 27 टेस्ट शतक और 43 वन डे शतक हैं. एक शतक और लगाते ही वे रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच जाएंगे. 
  8. एक भी टी20 इंटरनेशनल शतक नहीं 
    विराट कोहली भले अब तक 70 शतक लगा चुके हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक भी शतक नहीं है. ये ताज्जुब की बात है, जबकि वे तीसरे नंबर पर खेलने आते हैं. टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन है. हालांकि विराट कोहली ने आईपीएल में शतक लगाए हैं, लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं है. वैसे टी20 में वे अब तक पांच शतक लगा चुके हैं. 
  9. विराट के पिता का निधन
    विराट कोहली जब केवल 18 साल के ही थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था. साल 2006 में उनके पिता नहीं रहे. तब तक विराट बड़े खिलाड़ी नहीं बने थे. विराट कोहली के पिता का निधन ब्रेन स्ट्रोक से हुआ था, अभी भी विराट अक्सर अपने पिता को याद करते हैं और कई शतक वे अपने पिता को समर्पित कर चुके हैं. उनका पिता के साथ गहरा लगाव था. 
  10. अनुष्का शर्मा से शादी 
    विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है. ये प्रेम विवाह है. कई साल तक अफेयर चलने और एक दूसरे को ठीक से समझने के बाद दोनों ने शादी की थी. साल 2017 में 11 दिसंबर का वो दिन था, तब विराट और अनुष्का परिणय सूत्र में बंधे. हाल ही में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम वामिका रखा गया है. 
Share:

Next Post

'Bigg Boss' फेम Arshi Khan अपने लिए ढूंढ रही है दुल्‍हा, Salman Khan से मांगी मदद

Sun Jun 20 , 2021
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) ने रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’ (Swayamvar) के साथ टेलीविजन में फिर से अपनी वापसी की हैं. वह चाहती हैं कि बिग बॉस के मेजबान सलमान खान (Salman Khan) सही जीवनसाथी चुनने में उनकी मदद करें. अर्शी खान (Arshi Khan) ने बताया, ‘मुझे […]