img-fluid

विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद इंग्लैंड में खेलेंगे? मिल सकता है बड़ा ऑफर; जानें पूरा मामला

May 18, 2025

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड दौरे (England tour)से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से संन्यास का ऐलान(announcement of retirement) कर विराट कोहली(Virat Kohli) ने हर किसी को चौंका दिया है। कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगाया। उनके इस फैसले से यह तो साफ हो गया कि वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, मगर इसके बावजूद वह इंग्लिश धरती पर अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं। जी हां, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह कोहली को लॉर्ड्स में लाने के इच्छुक हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया, मगर उन्होंने अपनी इस पोस्ट में कहीं भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का जिक्र नहीं किया कि वह इससे भी संन्यास ले रहे हैं। ऐसे में कुछ प्रतिशत चांसेस है कि वह मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आए।


जब स्टार विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने की बात आती है तो मिडिलसेक्स लॉर्ड्स का उपयोग करने में माहिर है। उन्होंने 2019 में विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स को 2019 में टी20 ब्लास्ट के लिए साइन किया था, वहीं इस सीजन के दूसरे भाग के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के साथ करार किया है।। दोनों सौदे MCC के सहयोग से हुए – विलियमसन लंदन स्पिरिट के लिए भी खेलेंगे – और वहां के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे कोहली के लिए किसी भी सौदे की लागत को इसी तरह विभाजित करने में खुश होंगे।

मिडिलसेक्स के क्रिकेट निदेशक एलन कोलमैन ने कहा, “विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, इसलिए निश्चित रूप से हम इस पर बातचीत करने में रुचि रखते हैं।”

बीसीसीआई से अनुबंध के चलते कोहली इंग्लैंड की ब्लास्ट और हंड्रेड जैसी टी20 लीग्स में तो भाग नहीं ले पाएंगी, मगर वह काउंटी चैंपियनशिप या मेट्रो बैंक कप में जरूर हिस्सा ले सकते हैं।

मिडलसेक्स काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन में है, वह डर्बीशायर और ग्लूसेस्टरशायर के खिलाफ सितंबर में लॉर्ड्स में खेलेंगे। अगर मिडलसेक्स विराट कोहली को लुभाने में कामयाब रहता है तो फैंस को विलियमसन और कोहली की जोड़ी एक साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दे सकती है। इस दौरान उनके खिलाफ जेम्स एंडरसन भी दिख सकते हैं।

बता दें, कोहली 2018 में काउंटी क्रिकेट खेलने की रुचि दिखा चुके हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले सरे की टीम ने साइन किया था, मगर गर्दन में चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

Share:

  • भारत-पाक सीजफायर पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, 'मैंने परमाणु जंग को रोका, लेकिन मुझे इसका श्रेय नहीं मिलेगा'

    Sun May 18 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan)  के बीच युद्धविराम (Armistice) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः परमाणु इस्तेमाल था। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved