img-fluid

IPL से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- मैं शायद दोबारा न खेलूं…

  • March 15, 2025

    नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भी टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर लगातार सवाल बना हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने तो फिलहाल इससे इनकार कर दिया है लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है. इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर फैंस चिंतित हैं और अब कोहली ने तो अपने एक बयान से उनकी बेचैनी को और बढ़ा दिया है. कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से ठीक पहले अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा है कि वो शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

    आईपीएल के 18वें सीजन के लिए शनिवार 15 मार्च को विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी बेंगलुरु के साथ जुड़े. इस दौरान कोहली ने फ्रेंचाइजी के एक इवेंट में कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक सवाल उनकी हालिया फॉर्म को लेकर हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी में दो सौ से ज्यादा रन बनाने वाले विराट उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे थे. उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला था, जबकि उससे पहले इस देश में उनका रिकॉर्ड हमेशा से शानदार रहा था.

    इस पूरे दौरे पर कोहली बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ही आउट होते रहे, जिसने सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि एक्सपर्ट्स को भी हैरान और परेशान कर दिया. ऐसे में जब कोहली से उस दौरे पर बैटिंग में संघर्ष को लेकर सवाल हुआ तो पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न खेलूं, इसलिए अतीत में जो कुछ भी हुआ, मैं उसे लेकर संतुष्ट हूं.” टीम इंडिया का अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा 2027 के अंत में होना है.

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस फेलियर के बाद से ही कोहली के टेस्ट करियर पर सवाल उठ रहे हैं. क्या वो आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम में चुने जाएंगे? अगर चुने जाते हैं तो क्या वो इस सीरीज के बाद ही रिटायरमेंट लेंगे? ये सवाल लगातार मीडिया, एक्सपर्ट्स और फैंस पूछ रहे हैं और इन पर चर्चा भी कर रहे हैं.

    मगर कोहली के इस बयान ने फैंस को एक नई टेंशन जरूर दे दी है कि कहीं कोहली अचानक ही संन्यास का ऐलान न कर दें. हालांकि कोहली को एक बार फिर फैंस टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे और इंग्लैंड में उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने की उम्मीद करेंगे, ताकि अगर वो रिटायर भी हों तो फैंस को खुशनुमा यादें देकर जाएं.

    Share:

    होली के बाद पहले मंगलवार को शिवनगरी काशी में मनाया जाता है ‘बुढ़वा मंगल’

    Sat Mar 15 , 2025
    वाराणसी । होली के बाद पहले मंगलवार को (On the first Tuesday after Holi) शिवनगरी काशी में (In Shivnagari Kashi) ‘बुढ़वा मंगल’ मनाया जाता है (‘Budhwa Mangal’ is Celebrated) । शिवनगरी काशी में रंगोत्सव का समापन भी खास अंदाज में होता है। जी हां! बनारसियों ने इसे नाम दिया है ‘बुढ़वा मंगल’! होली के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved