मनोरंजन

शाहरुख-दीपिका के गाने ‘बेशरम रंग’ पर विवेक अग्निहोत्री का तंज़, कहा- सेक्यूलर हो तो…

मुंबई: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान का जब से पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ है तब से इसे विवादों का सामना करना पड़ रहा है. दीपिका के पहने आउटफिट के कारण लगातार गाने का विरोध हो रहा है. वहीं फिल्म के बायकॉट की भी मांग उठ रही है. अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस गाने पर तंज कसा है.

साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ‘बेशरम रंग’ गाने का विरोध किया है. विवेक अग्निहोत्री ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें एक लड़की नजर आ रही है जो खुद को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फिल्म की कास्ट की फैन बता रही है.

लड़की की वीडियो के साथ-साथ बेशरम रंग गाने के भी सीन्स दिख रहे हैं. आगे वो लड़की गाने में दिखाए गए अश्लीलता को लेकर सवाल करती हैं और कहती है कि “आप लोग ऐसा क्यों करते हैं? ओटीटी पर, सोशल मीडिया पर साफ सुथरा कंटेंटे भी बनाते हैं लोग और सब उसे भी देखते हैं.”


विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बातें
इस वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बेशरम रंग पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, “सावधान: पीएनवी, बॉलीवुड के खिलाफ वीडियो, अगर आप सेक्यूलर हैं तो इस ना देखें.”

बेशरम रंग गाना 12 दिसंबर को जारी हुआ था, उसके बाद से इस गाने को लकेर विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. बेशरम रंग के बाद पठान का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ भी रिलीज हो चुका है. बहरहाल, जहां एक तरफ इस फिल्म को आलाचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के चाहने वालों को इस फिल्म के रिलीज का भी इंतज़ार है. अब तक पठान का टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं, वहीं अभी फिल्म का ट्रेलर सामने आना बाकी है. बता दें पठान 25 जनवरी से सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

सलमान खान भी आने वाले हैं नजर
पठान में शाहरुख खान और दीपिका के साथ जॉन अब्राहम भी शामिल हैं. शाहरुख के साथ-साथ जॉन भी भरपूर एक्शन में दिखेंगे. वहीं सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. उनका इस फिल्म में कैमियो रोल है.

Share:

Next Post

महिला कल्याण विभाग में महिलाएं असुरक्षित, अधिकारी ने दफ्तर में हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत

Wed Dec 28 , 2022
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला कर्मचारी ने सरकारी विभाग के अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला डीएम तक पहुंच गया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह घटना जिले के विकास भवन की है. […]