टेक्‍नोलॉजी

Vivo ने भारत में लॉन्‍च किया लो बजट स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Vivo Y21A को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही इस फोन को कंपनी ने अपनी साइट पर लिस्ट किया था लेकिन उस दौरान कीमत की जानकारी नहीं दी गई थी। बता दें कि पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Vivo Y21e को लॉन्च किया है। Vivo Y21A की डिजाइन भी कुछ दिन पहले लॉन्च हुए फोन जैसी है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Vivo Y21A की कीमत
Vivo Y21A को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा इसे रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Vivo Y21A की कीमत 13,990 रुपये है। Vivo Y21A को डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को सिर्फ एक ही रैम स्टोरेज (4GB+64GB) में पेश किया गया है।


Vivo Y21A स्‍मार्टफोन फीचर्स
Vivo Y21A में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसमें 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Vivo Y21A में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन के रैम को भी 1 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y21A का कैमरा और बैटरी फीचर्स
वीवो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5 और GPS मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 192 ग्राम है।

Share:

Next Post

पुण्य प्राप्ति के लिए श्रेष्‍ठ है माघ का महीना, जरूर करें ये उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति

Tue Jan 25 , 2022
नई दिल्ली. माघ का महीना (month of magh) पुण्य प्राप्ति के लिए उत्तम होता है. साथ ही देवी-देवता (gods and goddesses) और पितरों के निमित्त पूजा के लिए भी यह महीना श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि माघ मास में प्रयागराज में कल्पवास करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. जिससे कष्टों से मुक्ति (freedom […]