टेक्‍नोलॉजी

Vivo Y31s स्‍मार्टफोन का Standard Edition 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच, इतनी है कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नये व दमदार Vivo Y31s Standard Edition स्‍मार्टफोन को चीन में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह नया किफायती मॉडल असल Vivo Y31s का ही थोड़ा बदला हुआ अवतार है। जहां वीवो वाई31एस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, वहीं Vivo Y31s Standard Edition फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। प्रोसेसर के अलावा, नया फोन एचडी+ डिस्प्ले से लैस है, जो कि वीवो वाई31एस में मौजूद फुल-एचडी+ स्क्रीन से थोड़ा छोटा है। वीवो वाई31एस स्टैंडर्ड एडिशन के बाकि स्पेसिफिकेशन वीवो वाई31एस मॉडल जैसे ही हैं।

Vivo Y31s Standard Edition कीमत (Price)
Vivo Y31s Standard Edition के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,699 (लगभग 19,100 रुपये) है। यह फोन फिलहाल, चीन में लेक लाइट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसकी ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। Vivo Y31s फोन की बात करें, तो इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,498 (लगभग 16,900 रुपये) थी और इसके 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,698 (लगभग 19,200 रुपये) थी।


Vivo Y31s Standard Edition खास फीचर्स (Special features)
Vivo Y31s Standard Edition में 6.51 इंच फुल+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई31एस स्टैंडर्ड एडिशन फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 पर काम करता है। इसके अलावा Vivo Y31s Standard Edition फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर से लैस है और इसमें Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी UFS2.1 स्टोरेज से लैस है। Vivo Y31s Standard Edition में 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मॉडल शामिल है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर्स की बात करें, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.50mm और भार 188.4 ग्राम है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Vivo Y31s Standard Edition में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाई31एस स्टैंडर्ड एडिशन के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 18 वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान : नेशनल असेंबली में Imran Khan ने हासिल किया विश्‍वास मत

Sat Mar 6 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल कर लिया। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सदन में प्रस्ताव पेश किया। 342 सदस्यों वाले सदन में सरकार के पक्ष में 178 वोट पड़े। बहुमत साबित करने के लिए 172 वोटों की जरूरत थी। पाकिस्तान में सीनेट चुनाव में […]