देश राजनीति

बच्चों के भविष्य को सोचकर करें मतदान : कन्हैया कुमार

बेगूसराय। कोरोना काल में चुनाव की घोषणा कर केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने आप को पुनः स्थापित करने के लिए कदम उठाया है। जिस तरह कोरोना का बढ़ता खतरा अफवाह नहीं है, उसी तरह लोकतंत्र खतरे में है यह भी अफवाह नहीं है। यह बातें जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कन्हैया कुमार ने बरौनी के भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा में कही।

कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में ना केवल ईवीएम हैक किया जा सकता है। बल्कि सीएम और विधायक भी हैक कर लिया जाता है। ऐसे में जरुरत है कि आप वोट देने निकलें तो अपने बच्चों के भविष्य को सोचकर निकलें। कन्हैया ने कहा कि करोड़ों रुपये लेकर विधायक और एमपी बनाए जाते हैं, ऐसे में भाकपा ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को वोट देने की अपील की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इजरायल की कैबिनेट यूएई से हुए समझौते पर राजी

Tue Oct 13 , 2020
यरुशलम । इजरायल (Israel) में कैबिनेट ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ संबंध सामान्य करने वाले समझौते पर सोमवार को मुहर लगा दी। साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यूएई के क्राउन प्रिंस (युवराज) मुहम्मद बिन जाएद अल-नाह्यान से फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने जल्द मुलाकात इच्छा जताई है। अमेरिका की मध्यस्थता […]