विदेश

तजाकिस्तान में संसदीय चुनावों के लिए मतदान पूरा

दुशांबे । मध्य एशियाई देश तजाकिस्तान में लोकतांत्रित और स्वतंत्र तरीके से रविवार को संसदीय चुनाव आयोजित किये गए जिसके नतीजे सोमवार को घोषित किये जायेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष बख्तियार खुडेरज़ोडा ने रविवार रात मतदान समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “नागरिकों के समर्थन से तजाकिस्तान गणराज्य के कानूनों के अनुसार स्वतंत्र और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव आयोजित किये गए और इस दौरान कोई शिकायत या उल्लंघन दर्ज नहीं किया गया।”

उन्होंने बताया की संसदीय चुनावों के नतीजे स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह दस बजे घोषित किये जायेंगे और देश में तीन बजे तक 70 प्रतिशित से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

बतादें कि तजाकिस्तान में सात वर्षों के लिए राष्ट्रपति चुना जाता है और लंबे समय से देश के राष्ट्रपति इमामाली रहमोन समेत पांच उम्मीदवार राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल है। हालांकि माना यही जा रह है कि इस बार भी श्री इमामाली ही जीतेंगे और पांचवी बार राजगद्दी संभालेंगे।

Share:

Next Post

जम्‍मू-कश्‍मीर का एक विद्यालय आया सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर, बना आतंकियों की नर्सरी

Mon Oct 12 , 2020
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर आतंकवादियों के गढ़ के रूप में माना जाता है। सेना के ऑपरेशन में जो आतंकी मारे जाते हैं उनमें से ज्यादातर का संबंध दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा एवं त्राल से होता है। अब शोपियां के एक ऐसे स्कूल के बारे में जानकारी सामने आई है जहां से ऐसे 13 छात्र […]