नई दिल्ली । मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition in Madhya Pradesh Assembly Umang Singhar) ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार और भाजपा (Central Government and BJP) पहलगाम पीड़िताओं के सिंदूर की रक्षा कर पाई ? (Was able to protect the Vermilion of the Pahalgam Victims?) अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता बताने के लिए भेजे जा रहे सांसदों के डेलिगेशन को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
उमंग सिंघार ने कहा कि सबसे पहले उन पर्यटकों के परिवारों से पूछा जाना चाहिए जिनके अपने आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गए। क्या भाजपा उनके सिंदूर की रक्षा कर पाई? अगर सेना को खुली छूट मिलती, तो हर परिवार के सिंदूर की रक्षा हो सकती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने सेना को वह स्वतंत्रता नहीं दी। पहले परिवारों की आवाज सुनिए, न कि देश-विदेश में इस ऑपरेशन का बखान कीजिए। डेलिगेशन में कांग्रेस की ओर से शशि थरूर का नाम नहीं भेजे जाने को लेकर उठे सवाल पर सिंघार ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है। इस विषय में हाईकमान ने निर्णय लिया है।
उमंग सिंघार के अलावा, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम इस डेलिगेशन में शामिल क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह भी सांसद हैं, लेकिन डेलिगेशन में उनका नाम क्यों नहीं शामिल है? पाकिस्तान का पानी रोकने को लेकर दिए गए महबूबा मुफ्ती के बयानों पर उदित राज ने कहा कि यह उनका निजी स्टैंड है, कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारे स्टैंड स्पष्ट हैं।
भारतीय मिसाइल ने नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस बयान पर उदित राज ने कहा कि मैं अपनी सेना पर पूरा विश्वास करता हूं। जब हमारी सेना कह रही है कि हमने 11 एयरबेस को तबाह किया, तो हमें उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए। और 8 मई को हमने 300, 9 मई को भी 150-200 ड्रोन मार गिराए। पाकिस्तान जैसे छोटे देश को निष्क्रिय बनाना हमारी सेना की काबिलियत है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने कभी सेना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया। सेना का सम्मान किया है। लेकिन भाजपा सेना को मोदी के चरणों में नतमस्तक करने पर तुली है। कर्नल सोफिया के बारे में जो भाषा बोली जा रही है, वह सेना का अपमान है।
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने पर भी उदित राज ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी पार्टी की पूंजी नहीं है। यह सेना का, देश के नागरिकों का है। यह गलत है कि इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न बुलाया जाए। अगर बैठक होनी है, तो सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाइए। विदेश जाने वाले डेलिगेशन में भाजपा की ओर से शशि थरूर का नाम शामिल करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उदित राज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शशि थरूर कांग्रेस में हैं या भाजपा में, यह अब समझना मुश्किल हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved