देश

पश्चिम बंगाल: एक और कद्दावर नेता के भाजपा छोड़ टीएमसी जाने के कयास


नई दिल्ली। हाल ही में मुकुल रॉय (Mukul Roy)के भाजपा को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के बाद अब राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) के भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि भाजपा नेता राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee) शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष के आवास पर मिलने पहुंचे थे।

उन्होंने इस कार्यालय में 1 घंटे से अधिक समय तक का वक़्त बिताया। बनर्जी ने चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए टीएमसी (TMC) छोड़ दी थी। यही नहीं बनर्जी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट (Facebook post) में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी (बिना नाम लिए) की आलोचना भी की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी के खेमे से निकल कर टीएमसी में कई नाम शामिल हो सकते हैं।

मुलाकात को बताया औपचारिक
वहीं बनर्जी ने भी इसे औपचारिक मुलाकात बताते हुए कहा कि मैं अभी भी भाजपा में हूं और तृणमूल कांग्रेस में जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। बनर्जी ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी थी। जिसे लेकर उनसे जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो मुझे सही लगा वो मैंने लिखा। कुछ चीजें थीं जो मुझे पसंद नहीं आई। मैंने उन्हीं के बारे में लिखा।


ट्विटर पर उन्होंने लिखा था कि चुनाव के बाद हिंसा भड़कने की वजह से राष्ट्रपति शासन लगाना जनादेश का अपमान होगा। मंगलवार के पार्टी की बैठक में मुकुल रॉय और राजीब बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके चलते भी अटकलें तेज हो गई।

वहीं टीएमसी (TMC) में आने के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy)  ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर ममता बनर्जी एक अच्छी भूमिका निभा रही हैं। बंगाल फिर से अपनी ऊंचाइयों को छुएगा। ममता सामने से इस मोर्चे का नेतृत्व करेंगी। मैं यहां आकर खुश हूं।

Share:

Next Post

आज का दैनिक राशिफल 13 जून 2021

Sun Jun 13 , 2021
मेष: आज चतुर्थ प्रमुख केन्द्रस्थान में चन्द्रमा का प्रबल योग बन रहा है। सायं 5 बजे तक कोई खास डील फाइनल हो जाएगी। राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है। भौतिक विकास का योग अच्छा है। सायंकाल 6 बजकर 30 मिनट पर चंद्रमा मकर में प्रवेश करेगा, इसके फलस्वरूप मंगलोत्सवों में सम्मिलित होने का […]