बड़ी खबर

रूस के खिलाफ पश्चिम की ‘आर्थिक बमवर्षा’ विफल – पुतिन


मॉस्को । रूस के खिलाफ (Against Russia) पश्चिमी देशों (Western Countries) की ‘आर्थिक बमवर्षा’ (Economic Bombardment) की रणनीति विफल हो गई है (Strategy has Failed) । राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने आर्थिक मुद्दों (Economic Issues) पर एक सरकारी बैठक में (In a Government Meeting) इसकी जानकारी (Information) दी (Given) है।


सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया गया है कि पुतिन ने सोमवार को कहा, “हाल के वर्षो में रूसी अर्थव्यवस्था के लिए मुख्य नकारात्मक कारक पश्चिमी प्रतिबंध हैं, जिसका उद्देश्य ‘हमारे देश में वित्तीय और आर्थिक स्थिति को जल्दी से कमजोर करना, बाजारों में घबराहट पैदा करना, बैंकिंग प्रणाली को नष्ट करना और बड़े पैमाने पर दुकानों में माल की कमी पैदा करना था।।”

उन्होंने बताया, रूस ने इस ‘अभूतपूर्व दबाव’ का सामना किया है क्योंकि रूबल का मूल्य फरवरी की पहली छमाही के स्तर पर वापस आ गया है और बैलेंस ऑफ पेमेंट सरप्लस इस वर्ष की पहली तिमाही में 58 बिलियन डॉलर से अधिक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

इस बीच, पुतिन ने स्वीकार किया कि पिछले डेढ़ महीने में रूस में उपभोक्ता कीमतों में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 8 अप्रैल तक वार्षिक रूप से मुद्रास्फीति बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गई है। पुतिन ने कहा कि हालांकि, प्रतिबंधों ने उल्टे अमेरिका और यूरोपीय देशों को चोट पहुंचाई है जहां मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ गई है।

Share:

Next Post

सेना में साइबर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली । खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने सेना में (In Army) साइबर सुरक्षा उल्लंघन (Cyber Security Breach) की सूचना दी है (Reported) और उच्चस्तरीय जांच (High Level Investigation) के आदेश दिए गए हैं (Orders) । सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस उल्लंघन में शामिल कुछ सैन्य अधिकारियों के […]