img-fluid

‘किंग’ में कैसा होगा शाहरुख का किरदार? ‘किंग’ बोले- विलेन नहीं होगा लेकिन…

November 04, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बताया, “मुझे ना लगता है कि अगर फिल्म के अंदर कुछ दिलचस्प अगर हम नहीं करेंगे, तो वही शॉट्स के अंदर हीरो आएगा, दो गाने गाएगा, दो फाइट करेगा, चला जाएगा। तो किंग (King)  का जो किरदार है, बहुत ही दिलचस्प है। सिद्धार्थ और सुजॉय ने बहुत प्रेम से लिखा है, और उसमें बहुत सारी बुराइयां हैं। खूनी है, लोगों को मार देता है और पूछता भी नहीं, ‘कितने थे कभी पूछा है।’ मुझे लगता है स्टोरीटेलिंग के लिए, और इसलिए नहीं कि यंग्सटर्स अब फिल्में देखते हैं।”
शाहरुख करना चाहते हैं अलग रोल



मुझे लगता है कि बहुत जरूरी है कि मेरे जैसे हीरो लोग जो हैं, वो अलग-अलग रोल प्ले करें। कुछ इंस्पायरिंग हो, कुछ एस्पायरिंग हो, कुछ कॉमिक हो, कुछ रोमांटिक हो। तो अब मैं कोशिश यही कर रहा हूं यार, अब मैं, एक दो साल में ही फिल्म होती है एक अच्छी बड़ी वाली, क्योंकि मैं भी जानता हूं कि फिल्में बनाना अभी थोड़ा और मुश्किल हो गया है। तो हमें बहुत ध्यान से बनाना चाहिए, कि आपको निराश ना करूं।”

निगेटिन नहीं होगा रोल, लेकिन…

शाहरुख खान ने आगे बताया, “तो ऐसा नहीं कहूंगा कि विलेन का रोल है या नहीं… हां, यह बहुत ही डार्क किरदार है। एक बहुत ग्रे कैरेक्टर। और मुझे लगता है बहुत दिलचस्प होगा। बहुत बेरहमत है। तो यह जितनी भी लाइनें हैं इसके अंदर, तो मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं कम या ज्यादा उस किरदार को दर्शाता है। तो हां, मुझे लगता है कि आप लोगों को बहुत पसंद आएगा। इसका मतलब ये नहीं है कि जो करता है वो आप भी करो।” शाहरुख खान ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वो ही विलेन भी प्ले कर रहे हैं या दोनों प्ले कर रहे हैं। बंदा अच्छा है, बस दिलचस्प है।

Share:

  • Pakistan Army: शफी बर्फत का बड़ा खुलासा, पाक सेना किसी को भी धोखा दे सकती है, अगर कीमत सही मिले

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । सिंधी समूह JSMM यानी जीये सिंध मुत्ताहिदा महाज(Long live Sindh Muttahida Mahaz) के अध्यक्ष शफी बुरफात(President Shafi Burfat) ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर(Field Marshal Asim Munir) की अगुवाई वाली पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को ‘मर्सीनरी माफिया’ यानी पैसा लेकर काम करने वाले सैनिक बताया है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved