मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बताया, “मुझे ना लगता है कि अगर फिल्म के अंदर कुछ दिलचस्प अगर हम नहीं करेंगे, तो वही शॉट्स के अंदर हीरो आएगा, दो गाने गाएगा, दो फाइट करेगा, चला जाएगा। तो किंग (King) का जो किरदार है, बहुत ही दिलचस्प है। सिद्धार्थ और सुजॉय ने बहुत प्रेम से लिखा है, और उसमें बहुत सारी बुराइयां हैं। खूनी है, लोगों को मार देता है और पूछता भी नहीं, ‘कितने थे कभी पूछा है।’ मुझे लगता है स्टोरीटेलिंग के लिए, और इसलिए नहीं कि यंग्सटर्स अब फिल्में देखते हैं।”
शाहरुख करना चाहते हैं अलग रोल
निगेटिन नहीं होगा रोल, लेकिन…
शाहरुख खान ने आगे बताया, “तो ऐसा नहीं कहूंगा कि विलेन का रोल है या नहीं… हां, यह बहुत ही डार्क किरदार है। एक बहुत ग्रे कैरेक्टर। और मुझे लगता है बहुत दिलचस्प होगा। बहुत बेरहमत है। तो यह जितनी भी लाइनें हैं इसके अंदर, तो मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं कम या ज्यादा उस किरदार को दर्शाता है। तो हां, मुझे लगता है कि आप लोगों को बहुत पसंद आएगा। इसका मतलब ये नहीं है कि जो करता है वो आप भी करो।” शाहरुख खान ने बताया कि ऐसा नहीं है कि वो ही विलेन भी प्ले कर रहे हैं या दोनों प्ले कर रहे हैं। बंदा अच्छा है, बस दिलचस्प है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved