
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) वॉट्सएप(WhatsApp) ने भारत सरकार(Indian Government) के खिलाफ दिल्ली में एक मुकदमा दायर(Case File) कराया है जिसमें नए नियमों पर रोक लगाने की मांग की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई को दाखिल इस याचिका में कंपनी ने कोर्ट (Court) में दलील दी है कि भारत सरकार(Indian Government) के नए IT नियमों से प्राइवेसी खत्म हो जाएगी.
खबरों के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में दायर याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार(Indian Government) के नए नियम संविधान में वर्णित निजता के अधिकार का उल्लंघन (Violation of right to privacy) करते हैं. कंपनी का दावा है वॉट्सएप (WhatsApp) सिर्फ उन लोगों के लिए नियमन चाहता है जो प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved