वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) अहम बैठक हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस (White House) में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हमने आपको बहुत याद किया।’ प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हुए दिखे। दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इस दौरान एक और यादगार वाकया भी देखने को मिला। एक वक्त ऐसा आया, जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस में कुर्सी (chair) पर बैठने जा रहे थे, तब ट्रंप ने उनके लिए सम्मानपूर्वक कुर्सी पीछे खींची(pulled) । इसके अलावा ट्रंप तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे, जब पीएम मोदी ने एक किताब पर अपने अनुभव साझा नहीं कर दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मकसद MAGA यानी ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ है। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ यानि ‘MIGA’ है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस ‘MIGA’, तब बन जाता है- ‘मेगा’ पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved