img-fluid

मां ने नहीं दिलाया कुरकुरे, तो बच्चे ने कर दिया पुलिस को कॉल; बोला- मम्मी ने बांधकर पीटा

October 04, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के सिंगरौली जिले(Singrauli district) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सुनने में जितनी मजेदार है, उतनी ही दिल को छूने वाली भी। एक छोटे से बच्चे ने अपनी मां और बहन की शिकायत करने के लिए पुलिस की इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर दिया, क्योंकि उन्होंने उसे 20 रुपये के कुरकुरे मांगने पर रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। बच्चे की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


क्या है पूरा माजरा?

यह मजेदार वाकया सिंगरौली के खुटार चौकी के अंतर्गत आने वाले चितरवई कला गांव का है। मासूम बच्चे ने जब अपनी मां से 20 रुपये मांगे ताकि वह अपने पसंदीदा कुरकुरे खरीद सके, तो मां और बहन को गुस्सा आ गया। गुस्से में दोनों ने बच्चे को रस्सी से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। लेकिन इस छोटे से शेर ने हार नहीं मानी और सीधे पुलिस को फोन ठोक दिया। फोन पर बच्चे की शिकायत सुनकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बच्चा फोन पर रोने लगा, तो पुलिस ने बड़े ही प्यार से उसे ढांढस बंधाया और जल्दी पहुंचने का वादा किया।

पुलिस का दिल जीतने वाला रिस्पॉन्स

शिकायत मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे और उसकी मां को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की। उमेश ने मां को समझाया कि बच्चे को मारना-पीटना सही नहीं है और उसे प्यार से समझाना चाहिए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिसकर्मी ने अपने दिलदार अंदाज में बच्चे के लिए कुरकुरे खरीदकर उसे दे दिए। बस, फिर क्या था, बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और यह प्यारा सा किस्सा कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस घटना का वीडियो, जिसमें बच्चा अपनी शिकायत दर्ज कराता है और पुलिसकर्मी उसे प्यार से समझाते हैं अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर हंस भी रहे हैं और पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है, ‘ये बच्चा तो बड़ा होकर कुछ बड़ा करेगा।’ तो कोई पुलिस के इस प्यारे अंदाज का कायल हो गया।

Share:

  • अमेरिकी सांसदों ने भारत की दिग्गज कंपनी TCS को लिखा पत्र, H-1B वीजा भर्ती और छंटनी पर उठाए सवाल

    Sat Oct 4 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी संसद (US Parliament) की न्याय न्यायपालिका समिति के अध्यक्ष चार्ल्स ई. ग्रास्ले (Charles E. Grassley) और रैंकिंग सदस्य रिचर्ड जे. डर्बिन (Richard J. Durbin) ने भारतीय आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) (Indian IT company Tata Consultancy Services – TCS) के सीईओ के. कृतिवासन को 24 सितंबर को एक खुला पत्र लिखा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved