मनोरंजन

जब महारानी एलिजाबेथ ने अमिताभ बच्चन को भेजा था न्योता, बॉलीवुड से नजदीकियां बढ़ा रही थीं क्वीन

मुंबई। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके निधन के बाद पूरी दुनिया गमगीन है। महारानी ने महज 25 साल की उम्र में राजगद्दी संभाल ली थी और करीब 70 साल तक राज किया। इस दौरान उन्होंने 15 प्रधानमंत्री को भी बनते और गिरते देखा है। 96 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाली क्वीन को दुनियाभर से श्रद्धांजलि और शोक संदेश भेजे जा रहे हैं। एलिजाबेथ की सिनेमा में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने कई बार बॉलीवुड से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी। यहां हम आपको एलिजाबेथ के कमल हासन और अमिताभ बच्चन से जुड़े दो किस्से बताने जा रहे हैं।

कमल हासन की फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं एलिजाबेथ
साल 1997 में कमल हासन मरुधानायगम बना रहे थे। इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी की असल जिंदगी पर आधारित थी। इस फिल्म का लॉन्च एमजीआर फिल्म सिटी में 16 अक्टूबर 1997 को होना था। इस खास मौके पर महारानी एलिजाबेथ को भी निमंत्रण भेजा गया था।

फिल्म के सीन में आई थीं नजर
महारानी एलिजाबेथ ने भी भारतीय फिल्म सेट पर आने की दिलचस्पी दिखाई। वह तय समय पर वहां पहुंच गईं। इस दौरान उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। कमल हासन की पत्नी सारिका ने एलिजाबेथ की आरती उतारी, तिलक लगाया और माला पहनाकर उनका सेट पर स्वागत किया था। उस समय महारानी ने सेट पर करीब 20 मिनट का वक्त बिताया था। मरुधानायगम फिल्म के एक सीन में क्वीन नजर भी आई हैं।


महारानी ने अमिताभ बच्चन को भेजा था न्योता
दूसरा किस्सा अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है। दरअसल एक बार महारानी ने अमिताभ बच्चन को खास न्योता भेजा था, लेकिन बिग बी ने किसी खास वजह से जाने से मना कर दिया था। फरवरी 2017 के अंत में बंकिघम पैलेस में महारानी के परिवार की ओर से ‘यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर’ रखा गया था। इसमें दुनिया भर से गिने-चुने मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। उस दौरान महारानी ने दोनों देशों के मेल-जोल को बढ़ाने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा था।

इस वजह से नहीं पहुंच पाए थे बिग बी
उस दौरान अमिताभ बच्चन ने किसी खास वजह से उस न्योते को अस्वीकार कर दिया था, जिसका शायद उन्हें जिंदगीभर मलाल रहे। दरअसल उस वक्त अमिताभ अपनी फिल्म ‘सरकार 3’ के ट्रेलर लॉन्च की तैयारी में लगे थे, जो कि मार्च के फर्स्ट वीक में रिलीज होना था। इसके अलावा उनके पास अयान मुखर्जी की ‘ड्रैगन’, कबीर खान प्रॉडक्शन की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ जैसी फिल्में भी थीं। अपने पहले से किए जा चुके कमिटमेंट्स के चलते वह ‘यूके-इंडिया ईयर ऑफ कल्चर’ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।

Share:

Next Post

विशेषज्ञों ने कहा- भारत में स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले नहीं होते दर्ज

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना के दौरान 2020 में लॉकडाउन और उसके ठीक अगले वर्ष दूसरी लहर में भारत के डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आईं। द लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक लेख के अनुसार भारत में साल 2020 के दौरान अस्पतालों में 225 जूनियर डॉक्टर या फिर किसी अन्य […]