• img-fluid

    जब शादी से पहले ही पत्नी ने अनिल कपूर को बता दी थी डिमांड

  • October 03, 2024

    मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता (Sunita) की शादी को 40 साल हो चुके हैं। अब एक्टर ने जयपुर के एक इवेंट में दोनों के रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पत्नी सुनीता (Sunita) ने पहले ही डिमांड कर दी थी कि वह शादी के बाद अपने घर से ज्वेलरी लेकर नहीं आएंगी और एक्टर को ही उनके लिए सबकुछ खरीदना होगा।



    घर को सजा कर रखती थीं सुनीता
    फिक्की एफएलओ के जयपुर चैप्टर में बोलते हुए अनिल कपूर ने अपने शादी के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे सुनीता घर को सजाती थी, लेकिन शुरुआत में तो उसे उन्होंने नोटिस नहीं किया, लेकिन जब बाद में शूटिंग से वापस आते तो उन्होंने महसूस किया कि घर को उनकी पत्नी ने कितनी खूबसूरती से सजाया है। इसके बाद जब एक दिन एक्टर ने पत्नी से पूछा कि जब से शादी हुई है, तब से जब मैं शूटिंग से वापस आता हूं तो पूरा घर सजा होता है। इस पर उसने बताया कि मैं यह तुम्हारे लिए नहीं करती, बल्कि मैं अपने लिए कर रही हूं।
    जब सुनीता और अनिल कपूर की मुलाकात हुई थी, तब वह काम करती थीं। उन्होंने अपने माता-पिता से महंगे गिफ्ट्स या पैसे लेने को लेकर अपने आइडिया पहले ही साफ कर दिए थे। एक्टर ने कहा, ‘शादी से पहले ही उन्होंने मुझसे कहा था कि जब मैं तुम्हारे घर शादी के बाद आऊंगी, तो कपड़े का एक सेट ही लेकर आऊंगी। अपने साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं लाऊंगी। जो भी होगा, तुम्हें ही मेरे लिए खरीदना होगा। अनिल कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी ने जो एक ज्वेलरी उनको दी है, वह वेडिंग रिंग है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sunita Kapoor (@kapoor.sunita)


    शादी को हुए 40 साल
    बता दें कि इस साल मई महीने में अनिल और सुनीता ने अपनी 40वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इसे यादगार बनाने के लिए अनिल ने अपनी शादी की ऐसी तस्वीरों को शेयर किया था, जिसे अब तक लोगों ने नहीं देखा था। साथ ही उन्होंने पत्नी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा था। उन्होंने पत्नी को चट्टान कहते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने सालों तक अनगिनत यादें बनाईं। एक्टर ने लिखा था, ‘हमारी शादी चुनौतियों, रोमांच और जीत के एक ताने-बाने की तरह रही है, जो अटूट प्यार और सम्मान के धागों से बुनी हुई है। हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ी रहीं। आपके अंतहीन सपोर्ट, प्यार के लिए धन्यवाद।’

    Share:

    सामंथा-नागा के तलाक पर राजनीति तेज, मंत्री को भेजा नोटिस; नाराज सामंथा रुथ प्रभु

    Thu Oct 3 , 2024
    नई दिल्‍ली। फिल्म अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या (Samantha and actor Naga Chaitanya) के तलाक (Divorce) को लेकर तेलंगाना में राजनीति तेज हो गई है। वरिष्ठ बीआरएस नेता केटी रामाराव (BRS leader KT Rama Rao) ने बुधवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved