img-fluid

लोकसभा में ‘वोट चोरी’ पर बोलते हुए कंगना रनौत ने अचानक एक महिला से मांगी माफी, क्या है मामला? देखें VIDEO

December 11, 2025

नई दिल्‍ली । संसद (Parliament) का शीतलकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर नाराजगी जताई, लेकिन अचानक एक विदेश महिला से माफी मांगने लगीं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या और कंगना रनौत अचानक माफी क्यों मांगने लगीं।

बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एक ब्राजीलियन महिला का फोटो भी दिखाया और दावा किया कि उस महिला की फोटो हरियाणा विधानसभा की वोटर लिस्ट में है। इसके बाद वो महिला भी सामने आईं और सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो कभी भारत गईं ही नहीं हैं। इसके बाद अब कंगना रनौत ने उस मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस की आलोचना की और लोकसभा में जिक्र करने के दौरान ब्राजीलियन महिला से माफी भी मांगी।


क्या बोलीं कंगना रनौत
राहुल गांधी के दावे पर बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि ब्राजीलियन महिला ने कितनी बार सोशल मीडिया पर आकर कहा है कि मैं भारत नहीं गई हूं और मेरा हरियाणा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है। इसके बावजूद इन लोगों ने उनका यहां फोटो बनाकर संसद भवन में उछाला। इस दौरान कंगना अचानक ब्राजीलियन महिला से माफी मांगने लगीं। कंगना ने कहा कि मैं पूरे सदन की तरफ से ब्राजीलियन महिला से माफी मांगती हूं।

बता दें कि कांग्रेस के साथ ही विपक्ष की कई पार्टियां लगातार भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रही हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी अलग-अलग चुनावों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का दावा कर चुके हैं।

Share:

  • लोकसभा में राहुल गांधी और अमित शाह के बीच तीखी तकरार, गृह मंत्री बोले- इस तरह से नहीं चलेगी संसद

    Thu Dec 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । लोकसभा(Lok Sabha) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को विपक्ष पर देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही, उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)द्वारा अतीत में हरियाणा विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved