मनोरंजन

Soumya Seth आख़िर क्यूँ प्रेग्नेंसी के दौरान सुसाइड करना चाहती थी


नई दिल्ली: सौम्या सेठ (Soumya Seth) टेलिविज़न का आज एक जाना माना चेहरा रह चुकी है ,जिन्होंने सम्राट अशोक जैसे सीरियल में काम करके इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. हाल ही में उन्होंने ये खुलासा खुद किया है कि प्रेग्नेंट होने पर वह आत्महत्या के विचारों से जूझ रही थी.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उस समय उनके अजन्मे बेटे आयडेन ने अपनी जान बचाई. जो की आज साढ़े तीन साल का है. 

तलाक़ हो गया था चार साल में
2015 में सोम्या ने अरुण कुमार के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में एक रिसॉर्ट में शादी कर ली थी. चार साल बाद उनकी शादी टूट गई और दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया.

आत्महत्या के तरीके भी खोजे
Soumya Seth इस समय USA में हैं. जून 2019 में तलाक हो गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर की माने तो अपने कठिन समय को याद करते हुए इंटरव्यू में बताया, ‘2017 में, मैं शादीशुदा और गर्भवती थी और अपने माता-पिता के वर्जीनिया आने तक आत्महत्या करने के तरीकों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने मेरी मदद करने की कोशिश की और मुझे उस स्थिती से वापस ले आए.’ 

अपनी पहचान से लड़ रही थी सौम्या
इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे यह एक समय याद है जब मैं आइने के सामने खड़ी थी और खुद को ही नहीं पहचान पा रही थी. मैं पूरी तरह से दंग रह गई थी. मैंने गर्भवती होने के बावजूद कई दिनों तक खाना भी नहीं खाया. फिर कुछ दिन तक मैं आइना देखने की हिम्मत नहीं कर सकी. मैं बस अपना जीवन समाप्त करना चाहती थी.’बच्चे के बारे में आए ये ख्याल
उन्होंने इस दर्द को शेयर करते हुए
बताया मैं गर्भवती थी और जब मैंने महसूस किया कि अगर मैं मर जाती हूं तो मेरे बच्चे को पता नहीं चलेगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं. उसे जीवन भर मां के बिना रहना होगा. मैं खुद को मार सकती थी, लेकिन कभी अपने बच्चे को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोचा. हां, यही कारण है कि मेरे बेटे आइडेन ने मेरी जान बचाई.
अब ये काम कर रही हैं
काम के बारे में उन्होंने बताया कि वह आज भी एक्टिंग से प्यार करती हैं. कैमरे के सामने वापस आने को लेकर कोई बंधन नहीं है. वैसे वह वर्तमान में वर्जीनिया में एक लाइसेंस प्राप्त प्रॉपर्टी डीलर हैं.


Share:

Next Post

LIC पॉलिसीधारकों के लिए अच्छी खबर! Paytm से कर सकेंगे सभी तरह के Payment

Mon Apr 19 , 2021
नई दिल्ली। अगर आपने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC से कोई पॉलिसी खरीद रखी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान या किसी भी तरह का पॉलिसी से जुड़ा पेमेंट Paytm से भी कर सकते हैं। LIC ने Paytm को अपनी सभी तरह की डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के […]