खेल

पूर्व कप्तान एमएस धोनी को क्यों नहीं मिल पाया फेयरवेल, सरनदीप सिंह ने बताई वजह

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (former captain MS Dhoni ) ने साल 2019 विश्व कप (World Cup 2019)  में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. वन डे विश्व कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई थी और उसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद सीरीज दर सीरीज चलती रहीं, लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के लिए नहीं खेले. लगातार इस तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में वापसी करेंगे और अभी कुछ समय और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस बीच 15 अगस्त 2020 की शाम को एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेज डालकर ऐलान कर दिया कि वे अब इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे. इस बीच क्या कुछ हुआ, इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सिलेक्टर रहे सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने बड़ा खुलासा किया है. सरनदीप सिंह ने वे बातें बताई जो अभी तक किसी को भी नहीं पता थी. 


एमएस धोनी ने जिस तरह से संन्यास का ऐलान किया, उसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद लगातार इस तरह की बातें होती रहीं, जिसमें कहा गया कि एमएस धोनी को फेयरवेल मैच मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अभी कुछ समय पहले तक भारतीय टीम के सिलेक्टर रहे सरनदीप सिंह ने न्यूज नेशन से कहा कि विश्व कप 2019 वन डे में तो उनका आखिरी मैच था, लेकिन वे शायद टी20 विश्व कप 2020 खेलना चाहते थे, जो ऑस्ट्रेलिया में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसे टाल दिया गया. एमएस धोनी पहला टी20 विश्व कप अपनी कप्तानी में भारत को जिताया भी था. सरदीप सिंह ने कहा कि एमएस धोनी के पास इतना अनुभव है कि उन्हें हम विश्व कप 2020 की टीम में लेने की सोच रहे थे, लेकिन वो हो नहीं पाया. इसके बाद धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अगर विश्व कप होता तो शायद उसी में वे अपना आखिरी मैच खेलते और उनका फेयरवेल भी हो जाता. 

एमएस धोनी पहला टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान तो हैं ही, साथ ही वे अभी तक आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को भी तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी दिला चुके हैं. एमएस धोनी आईसीसी की ट्रॉफी जीतने वाले अकेले कप्तान हैं. हालांकि वे आईपीएल में अभी खेल रहे  हैं और आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. देखना होगा कि ये आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल होगा या फिर वे अभी कुछ साल और खेलते रहते हैं. सभी की नजर एमएस धोनी पर ही लगी होगी.

Share:

Next Post

ब्राजील में Covaxin की खरीद पर हंगामा, राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने रोकी डील

Wed Jun 30 , 2021
ब्रासीलिया । ब्राजील में भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन(Covaxin) जिसे भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने बनाया है को लेकर को विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद वहां की सरकार ने अपनी डील को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ इस वैक्सीन डील में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री […]