img-fluid

भूल भुलैया सीक्वल में क्यों नहीं थे अक्षय कुमार? जानिए वजह

January 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कई कॉमेडी फिल्में की हैं। उनकी कॉमेडी दर्शकों को इतनी पसंद आती है कि फिल्म के उनके किरदार लंबे वक्त तक दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। अक्षय कुमार की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में साल 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया भी शामिल है। भूल भुलैया में अक्षय का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद, फिल्म के दो सीक्वल आए, लेकिन सीक्वल में अक्षय कुमार नजर नहीं आए। अब एक्टर ने खुद बताया है कि आखिर क्यों वो फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं थे।



भूल भुलैया 2 और 3 में क्यों नहीं थे अक्षय कुमार?
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक इवेंट में एक फैन ने अक्षय कुमार से कहा कि उन्होंने भूल भुलैया 2 और 3 नहीं देखी क्योंकि उसमें वो (अक्षय कुमार) नहीं थे।इस पर अक्षय कुमार ने जवाब दिया, ‘बेटा मुझे निकाल दिया था’।

हेरा-फेरी 3 पर क्या दी अपडेट?
इस बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “मैं खुद हेरा-फेरी 3 के शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इस साल फिल्म शुरू हो जाएगी।”

फिल्म हेरा-फेरी के बारे में क्या बोले अक्षय कुमार?
इसके बाद अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा-फेरी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने हेरा फेरी शुरू की थी तो उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि फिल्म कल्ट बन जाएगी। “मैनें भी जब फिल्म देखी तो मुझे समझ नहीं आया। हां, फिल्म मजेदार थी, लेकिन हमें किसी को उम्मीद नहीं थी कि बाबू भैया, राजू और श्याम का किरदार कल्ट बन जाएगा।”

Share:

भोपालः जनसुनवाई में पहुंचे किसान ने कलेक्ट्रेट की आत्मदाह की कोशिश, गाड़ी में लगाई आग

Wed Jan 22 , 2025
भोपाल। भोपाल कलेक्ट्रेट (Bhopal Collectorate) में मंगलवार को जनसुनवाई (Public hearing) के दौरान किसान (Farmer) ने एक गाड़ी में आग लगा दी और खुद को भी जलाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किसान जमीन विवाद (Land dispute) में न्याय ना मिलने से परेशान था. किसान की पहचान हौताम सिंह के तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved