img-fluid

इराक में होगा ईरान का प्रधानमंत्री? चुनाव से पहले फिल्डिंग सेट करने में जुटे खामेनेई

October 24, 2025

डेस्क: लेबनान, गाजा और सीरिया में बैकफुट पर जाने के बाद ईरान (Iran) अब इराक (Iraq) के जरिए मजबूत वापसी की तैयारी में है. इसके लिए इराक के आम चुनाव (General Election) को टारगेट किया गया है. अगले महीने इराक में प्रधानमंत्री (Prime Minister) चुनने के लिए आम चुनाव प्रस्तावित है. ईरान की कोशिश यहां पर अपने लोगों को कुर्सी पर बैठाना है. बीबीसी परसियन के मुताबिक ईरान ने इसके लिए फिल्डिंग सेट करनी शुरू कर दी है. ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के बड़े पदाधिकारी इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ईरान इराक का पड़ोसी मुल्क है.


सद्दाम हुसैन के जाने के बाद इराक में लोकतंत्र की स्थापना की कवायद की गई. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे पद बनाए गए. प्रधानमंत्री का चुनाव आम चुनाव के जरिए किया जाता है. इराक की संसद में कुल 329 सीटें हैं. बहुमत के लिए 165 सीटों की जरूरत होती है. इराक में अब तक कोई भी नेता एक बार से ज्यादा प्रधानमंत्री नहीं बन पाया है. इसकी 2 वजहें हैं. पहला, इराक में किसी भी दल को अब तक स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. दूसरा, इराक में अमेरिका और ईरान के दबाव में खेल हो जाता है.

Share:

  • पाकिस्तान में बढ़ गए 2000 आतंकी, लाहौर से इस्लामाबाद तक हलचल तेज

    Fri Oct 24 , 2025
    डेस्क: शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif Government) के एक फैसले की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादियों (Terrorists) की संख्या में रातोंरात इजाफा हो गया है. सरकार के एक आदेश की वजह से तकरीबन 2000 आतंकी पाकिस्तान में बढ़ गए हैं. ये सभी आतंकी कट्टर इस्लाम (Radical Islam) को मानने वाले हैं, जिनका संबंध तहरीक-ए-लब्बैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved