img-fluid

‘सनम तेरी कसम 2’ में क्या वापसी करेंगी मावरा हुसैन? अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

  • February 16, 2025

    डेस्क। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बेकाबू होकर कमाई कर रही है। मूल रिलीज के वक्त इस फिल्म को किसी ने पानी तक नहीं पूछा था और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। वहीं, दूसरी पारी में इसने इतिहास रच दिया है और सुपरहिट का तमगा हासिल कर चुकी है। फिल्म के सीक्वल का एलान हो ही चुका है। हर्षवर्धन राणे दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। लेकिन, क्या लीड अदाकारा के रूप में नजर आईं मावरा हुसैन भी दिखाई देंगी? उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

    ‘सनम तेरी कसम’ में करीब सवा दो सौ लड़कियों को रिजेक्ट किया गया, उसके बाद उनका सलेक्शन हुआ। दर्शक दूसरे पार्ट में भी उन्हें देखना चाहते हैं। ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी की संभावनाओं पर हाल ही में मावरा ने प्रतिक्रिया दी है। सरू की भूमिका अदा करने वाली मावरा ने कहा, ‘अगर सीक्वल का हिस्सा बनना मेरे लिए संभव हुआ, तो मैं जरूर बनना चाहूंगी, लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा’। मावरा ने ‘कनेक्ट सिने’ के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही।


    मावरा हुसैन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन साथ ही कहा कि अगर कोई और यह भूमिका निभाता है तो भी उन्हें खुशी होगी। री-रिलीज में फिल्म के शानदार प्रदर्शन को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके निर्माता वास्तव में इस प्यार के हकदार हैं। री-रिलीज में फिल्म को मूल रिलीज की तुलना में दोगुना प्यार मिला है। फिल्म के सितारे और निर्माता-निर्देशक इससे बेहद खुश हैं।

    मावरा हुसैन ने फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट की तारीफ करते हुए कहा कि किसी और से ज्यादा वे इस सफलता के हकदार हैं। अभिनेत्री ने निर्माता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि फिल्म का सीक्वल और भी धमाकेदार होगा। 2016 में आई फिल्म का नार्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया। 07 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है।

    Share:

    कंगना ने खोला नया रेस्टोरेंट, दुनियाभर से इंस्पायर है मेन्यू, ये खास डिशेज होंगी सर्वे

    Sun Feb 16 , 2025
    एक्टिंग और पॉलिटिक्स (Politics) के बाद, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना हाथ रेस्टोरेंट बिजनेस (Restaurant Business) में आजमाने के लिए तैयार हैं. उनका नया रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ (The Mountain Story) 14 फरवरी को मनाली की हसीन वादियों में ऑफिशियली खुल चुका है. उन्होंने इसे अपना ड्रीम बताते हुए इसके बारे में खुलकर बात की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved