
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चाचा शिवपाल यादव (Uncle Shivpal Yadav) की पार्टी को साथ लेंगे (Will take) । उनका पूरा सम्मान (Full respect) होगा ।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने लगातार प्रयास किया कि छोटे दलों को साथ लिया जाए और उसमें कई दल पार्टी के साथ में आए हैं। पार्टी की कोशिश है कि जितने भी छोटे दल हैं उनको जोड़ा जाए और स्वाभाविक है कि चाचा (शिवपाल सिंह यादव) के दल को भी स-सम्मान साथ में लेने का काम करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved