img-fluid

women cricket team: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ बड़ा धोखा, PCB ने लगा दिया चुना

December 07, 2024

कराची । पाकिस्तान में क्रिकेट (Cricket in Pakistan)को लेकर आए दिन एक न एक ड्रॉमा (one or the other drama)होता ही रहता है. कभी बोर्ड तो कभी टीम (Sometimes board, sometimes team)या फिर भी खिलाड़ी लोग अपनी हरकतों से हंसी (Laughter from antics)की वजह बनते रहते हैं. ताजा मामला अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अभी तक उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भुगतान नहीं मिला है. ये हाल तब है जब पीसीबी ने कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भुगतान करने की सार्वजनिक घोषणा की थी।


पीसीबी ने पिछले महीने ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ियों की संख्या 20 से घटाकर 16 कर दिया था. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 2024-25 वर्ष के लिए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया था।

पीसीबी ने इस साल की शुरुआत में 2024-25 के बजट को मंजूरी देते हुए महिला टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. लेकिन बढ़ोतरी तो दूर खिलाड़ियों को पिछला ही बकाया पैसा नहीं मिला है. हालांकि पुनर्मूल्यांकन के बाद नए अनुबंध घोषित वेतन वृद्धि को शामिल किए बिना पिछले वर्ष की शर्तों के आधार पर जारी किए गए थे।

पाकिस्तान की डेली न्यूजपेपर Minute Mirror ने पीसीबी के सूत्रों के हवाले से बताया कि नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत किए गए वादे के अनुसार, पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

Share:

ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की दो शख्सियतों से छीना सम्मान

Sat Dec 7 , 2024
मुंबई। ब्रिटेन (Britain) में भारतीय समुदाय की दो शख्सियतों से सम्मान छीन लिया गया है। यह दोनों शख्सियतें हैं, टोरी पीयर रामी रेंजर (Tory peer Rami Ranger) और हिंदू काउंसिल यूके प्रबंध न्यासी अनिल भनोट। रेंजर को कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर का सम्मान मिला हुआ था। वहीं, अनिल भनोट को ऑफिसर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved