भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महिलाओं ने निकाली रैली कहा आसाराम निर्दोष! उसे जल्द रिहा करो

संत नगर। प्रसिद्ध कथा वाचक तथा वेदांत दार्शनिक संत आसाराम बापू यौन शोषण के मामले में विगत 10 वर्षों से जोधपुर जेल में बंद है लेकिन उनके साधकों में कोई कमी नहीं आई है। रविवार को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने संत आशाराम बापू के समर्थन में एक पैदल रैली निकाली। रैली में भोपाल की सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुई महिलाओं की मांग थी कि संत आसाराम बापू को निर्दोष रिहा किया जाए। महिला उत्थान मंडल भोपाल की प्रवक्ता प्रवीणा गर्ग ने बताया कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाएगा जिस के उपलक्ष में यह रैली निकालकर महिलाओं ने आसाराम बापू के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि संत आशाराम बापू को झूठे केस में फँसाया गया है उन्हें कई तरह से प्रताडि़त किया गया है उन पर लगाया गया आरोप बिलकुल झूठा है। आज तक बापूजी को जमानत या पैरोल भी नहीं दी गई है यह अन्याय की पराकाष्ठा है।महिलाओं की यह रैली भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल से शुरू हुई जो कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर, रेतघाट, कमला पार्क होते हुए शीतल दास की बगिया में समाप्त हुई।



होली पर आश्रम में होगा रामा भाई का सत्संग
होली के उपलक्ष्य में संत आशाराम बापू के शिष्य रामा भाई का सत्संग बापू के गांधीनगर आश्रम में होगा। सत्संग आज व कल सुबह 11 बजे से होगा। शाम 7 बजे होलिका दहन होगा एवं 7 मार्च को सत्संग के पश्चात पलाश के फूलों के प्राकृतिक रंग से धुलेंडी(रंगोत्सव) मनाई जाएगी।

Share:

Next Post

नासिक में किसान ने जलाई ‘प्याज की होलिका’, डेढ़ एकड़ फसल में लगा दी आग

Mon Mar 6 , 2023
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के येवला तालुका में एक किसान ने प्याज का सही बाजार भाव नहीं मिलने से परेशान होकर अपने डेढ़ एकड़ खेत में लगी प्याज को होलिका दहन के रूप में जला दिया. प्याज उत्पादक किसान कृष्णा डोंगरे बाजार भाव नहीं मिलने से बेहद परेशान चल रहा था. इसी परेशानी में उसने […]