खेल

महिला प्रीमियर लीग 2023: नीलामी सूची जारी, 409 क्रिकेटरों की लगेगी बोली

मुंबई (Mumbai)। महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च, 2023 (Inaugural Edition March 4 to 26, 2023) तक मुंबई में खेला जाएगा। कुल 22 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और डी.वाई स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाटिल स्टेडियम मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

13 फरवरी, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में कुल 409 क्रिकेटरों की नीलामी (409 cricketers auctioned) की जाएगी, जिसकी सूची जारी कर दी गई है। उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग प्लेयर नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की गई।


409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 8 सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 202, अनकैप्ड खिलाड़ी 199 और 8 सहयोगी देशों से हैं।

पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।

50 लाख रुपये उच्चतम आरक्षित मूल्य है जिसमें 24 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर -19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा उन कुछ भारतीयों में शामिल हैं, जो 50 लाख रुपये के स्लॉट में शामिल हैं।

इनके अलावा एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिआंड्रा डॉटिन जैसे 13 विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य के तहत रखा है।
नीलामी सूची में 30 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : कैनोए स्लालोम में मप्र का चारों स्वर्ण पदकों पर कब्जा

Wed Feb 8 , 2023
– कबड्डी में मप्र की लड़कियों को महाराष्ट्र और लड़कों को बिहार से मिली हार – भारोत्तोलन में अरुणाचल प्रदेश को दो, असम और तमिलनाडु को 1-1 स्वर्ण भोपाल (Bhopal)। महेश्वर के सहस्रधारा में पवित्र नर्मदा नदी (Holy Narmada River) की गोद में आयोजित कैनोए स्लालोम इवेंट (canoe slalom event) में मध्यप्रदेश ने क्लीन स्वीप […]