कानपुर: सरकारी विभागों में काम कराने के लिए सुविधा शुल्क यानी रिश्वत के मामले तो आम है लेकिन अब सरकारी कॉलेजों में भी यह बीमारी अपने पैर पसार चुकी है. ऐसा ही एक मामलाअब यूपी के कानपुर से सामने आया है. शहर के नगर निगम का आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय का लेखाकार 6000 की रिश्वत लेते हुए दिखाई पड़ रहा है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए लेखाकार को सस्पेंड कर दिया है. कानपुर में नगर निगम का आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय काफी पुराना और प्रतिष्ठित कॉलेज है. यहां पर पदस्थ लेखाकार अंशु अग्रवाल कार्यरत है.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि लेखाकार अंशु अग्रवाल एक व्यक्ति से फाइल पास कराने के लिए लेन देन की बात कर रहे हैं. लेखाकार फाइल पास करने के नाम पर 2 प्रतिशत का सुविधा शुल्क मांग रहे हैं. ऐसे में जब इससे कम पर अंशु अग्रवाल तैयार नहीं होते तो सामने वाला व्यक्ति 6200 की जगह 6000 देने को तैयार हो जाता है. लेखाकार अंशु अग्रवाल उससे यह भी कहते है कि बाकी काम करने वालों को अलग से दे देना. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर आयुक्त ने पूरे मामले का संज्ञान लिया.
आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल से विधिवत रिपोर्ट/आख्या मंगवाई गई. रिपोर्ट मिलने और वीडियो देखने के बाद नगर आयुक्त ने लेखाकार अंशु अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम में जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अनैतिक कृत्यों से दूरी बनाए रखें और नगर निगम की गरिमा, मर्यादा, कर्मचारी सेवा नियमावली में उल्लेखित आचरण के अनुसार ही अपने दैनिक कर्तव्यों का परिपूर्ण निर्वहन करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved