खेल

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) का आगाज 4 मार्च से हो रहा है। यह WPL (WPL  2023) का पहला सीजन है, जो आईपीएल की तर्ज (IPL lines) पर खेला जाएगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस टीम ने मेग लैनिंग (Meg Lanning) को कैप्टन चुना है, जबकि भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (jemima rodrigues) उप-कप्तान बनी हैं।

मैग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान हैं। उन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका में खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता है। उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता के साथ टी20 फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव भी है। जब उन्हें नीलामी में दिल्ली ने खरीदा था तभी से उन्हें कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी, जिस पर अब मुहर लग गई है।


आपको बता दें कि 30 साल की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की बोली लगाकर खरीदा था। वह टॉप ऑर्डर लेकर मिडिल ऑर्डर तक में बल्लेबाजी कर सकती हैं। महिला टी20 विश्वकप 2023 का खिताब जीतकर मैग लैनिंग ने हाल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह 5 आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पॉन्टिंग को और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है। धोनी और पोंटिग ने 3-3 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

मैग लैनिंग का अंतर्राष्ट्रीय करियर बढ़िया रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट 103 वनडे और 132 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 345, वनडे में 4602 और टी20 में 3405 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि टी20 में लैनिंग ने 15 अर्धशतक और 2 शतक पूरे किए हैं।

Share:

Next Post

MP के उच्च शिक्षा मंत्री को नहीं पता Apple का नाम, बताया Apollo

Thu Mar 2 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली बार ई-बजट वित्त मंत्री जगदीश दवेड़ा (jagdish devda) ने पेश किया. इस पेपरलेस बजट के लिए सभी विधायकों को आईपैड दिए गए थे. लेकिन अब ये आईपैड बजट और अन्य मुद्दों पर भी भारी पड़ रहा है. खबर आ रही है कि जीतू पटवारी के निलंबन की कार्रवाई के बाद […]