img-fluid

भारत में नए अवतार में लॉन्‍च हुई Yamaha FZ25 बाइक, जानें कीमत व फीचर्स

July 22, 2021


नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने अपनी नई Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी।



पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Yamaha FZ25 मोटोजीपी एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Yamaha FZ25 मोटोजीपी मॉन्स्टर एनर्जी स्पेशल एडिशन’ में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है। FZ25 MotoGP एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

Share:

  • Petrol-diesel price वृद्धि, भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस की साइकिल रैली आज

    Thu Jul 22 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि, बेतहाशा महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध (Petrol-diesel price hike, extreme inflation and opposition to corruption) में आज गुरुवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। प्रकोष्ठ की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरिन्दर सिंह पांधे ने बताया कि मप्र की शिवराज सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved